America Election Result 2020: जो बाइडेन जादुई आंकड़े से अभी भी दूर, जॉर्जिया में दोबारा होगी वोटों की गिनती

जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है.

जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Donald Trump and Joe Biden

डोनाल्ड ट्रंप - जो बाइडेन( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वन्द्वी, डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के बीच चल रही कांटे की टक्कर पर नजर गड़ाए अमेरिकियों को विजेता का पता चलने में अभी समय लगेगा. अभी मतगणना चल रही है, क्योंकि गुरुवार भी मतों की गणना पूरी नहीं हो पाई. मतदान दो दिन पहले हुआ और चुनाव में जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है. 

Source : News Nation Bureau

बाइडेन ट्रंप joe-biden US Elections 2020 अमेरिका चुनाव Donald Trump America Election
Advertisment