logo-image

कांग्रेस ने जो बाइडेन की जीत पर लगाई मुहर, सत्ता हस्तांतरण को तैयार ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2020) के नतीजों को लेकर सियासी खींचतान जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थक चुनावों में धांधली का आरोप पर जो बाइडेन के समर्थकों के साथ संसद में उलझ गए.

Updated on: 07 Jan 2021, 10:36 PM

वॉशिंगटन:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2020) के नतीजों को लेकर सियासी खींचतान जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थक चुनावों में धांधली का आरोप पर जो बाइडेन के समर्थकों के साथ संसद में उलझ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर टकराव हुआ. ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर हंगामा किया. अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन (Joe Biden) ने यूएस कैपिटोल हिल में ट्रंप समर्थकों के हंगामे को राजद्रोह करार दिया है.

रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस कैपिटल हिल में हुई हिंसा में एक महिला की गोली लगने से मौत की खबर है. प्रदर्शनकारियों की पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद परिसर को बंद कर दिया गया. कैपिटल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल हिल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता. इस मामले से जुड़ी अपडेट के लिए बने रहें न्यूज नेशन के साथ.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

अमेरिका में कांग्रेस ने हिंसा के बीच जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगा दी. 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

जो बाइडेन ने पेंसिलवेनिया का चुनाव 282 मतों के साथ जीता था जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 138 वोट ही मिले थे.


calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

अमेरिका में हुई हिंसा के मामले में अब तक 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों के हंगामे के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के कई करीबियों के इस्तीफा देने की खबर है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी और सोशल सेक्रेटरी ने इस्तीफा दे दिया है.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

ट्वविटर के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट ब्लॉक किए.

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में अब तक कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

अमेरिका हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई हैं.


calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन के मेयर ने शहर में  15 दिन के लिए पब्लिक इमरजेंसी लगाई गई