मीडिया पर बिफरे डोनाल्ड ट्रंप, टिलरसन ने इस्तीफे की ख़बर का किया खंडन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य सचिव रेक्स टिल्लरसन के मीडिया में आई इस्तीफे की ख़बर पर एनबीसी न्यूज़ को आड़े हाथों लिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मीडिया पर बिफरे डोनाल्ड ट्रंप, टिलरसन ने इस्तीफे की ख़बर का किया खंडन

डोनल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य सचिव रेक्स टिल्लरसन के मीडिया में आई इस्तीफे की ख़बर पर एनबीसी न्यूज़ को आड़े हाथों लिया है। 

Advertisment

अपने ट्वीटर एकाउंट पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है, 'एनबीसी न्यूज़ रिपोर्ट को राज्य सचिव टिलरसन और उपराष्ट्रपति पेंस ने गलत ठहराया है। यह फेक न्यूज़ है और उन्हें अमेरिका से इस पर माफी मांगनी चाहिए।'

अपने ट्वीटर एकाउंट पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है, 'एनबीसी न्यूज़ रिपोर्ट को राज्य सचिव टिलरसन और उपराष्ट्रपति पेंस ने गलत ठहराया है। यह फेक न्यूज़ है और उन्हें अमेरिका से इस पर माफी मांगनी चाहिए।'

एनबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका के राज्य सचिव रेक्स टिल्लरसन पद छोड़ने की कगार पर हैं। 

इस ख़बर का खंडन करते हुए द हिल ने टिलरसन के हवाले से लिखा है, 'उपराष्ट्रपति को मुझे पद पर बने रहने के लिए कभी मनाना नहीं पड़ा क्योंकि मैने कभी पद छोड़ने का नहीं सोचा।'

US की पाक को सलाह, आतंक का साथ छोड़ो तो भारत से मिलेगा फायदा

एनबीसी की रिपोर्ट में कहा गया था कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इतने परेशान थे कि उन्होंने 20 जुलाई को पेंटागन में एक मीटिंग में उन्हें 'मूर्ख' तक कह दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक टिलरसन व्हाइट हाउस के साथ मतभेदों के बाद पद छोड़ने का सोच रहे हैं।

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक मतभेदों को सुलझाने में उप-राष्ट्रपति माइक पेंस को अहम भूमिका निभानी पड़ी। इस बीच ट्रंप ने ट्वीट कर एनबीसी को 'फेक न्यूज़' करार दिया है और साथ ही मांफी मांगने को कहा है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन, आराध्या बना रही हैं कार्ड तो परिवार कर रहा है खास प्लानिंग

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Rex Tilerson resignation America nbc
      
Advertisment