मुस्लिम विरोधी वीडियो के रिट्वीट पर थेरेसा के बयान के बाद भड़के ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान देने की जरूरत है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान देने की जरूरत है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मुस्लिम विरोधी वीडियो के रिट्वीट पर थेरेसा के बयान के बाद भड़के ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान देने की जरूरत है। थेरेसा ने ट्रंप द्वारा दक्षिणपंथी समूह के तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो रिट्वीट करने पर उनकी आलोचना की थी।

Advertisment

बीबीसी ने ट्रंप के ट्वीट के हवाले से बताया, 'मुझ पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान दीजिए।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले ब्रिटेन के दक्षिणपंथी समूह के तीन भड़काऊ वीडियो शेयर किए थे। थेरेसा की प्रवक्ता ने कहा था, 'राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऐसा करना गलत है।' अमेरिका और ब्रिटेन निकट संबंधी हैं और आमतौर पर दोनों का संबंध विशेष रहा है।

ट्रंप ने जो तीन वीडियो शेयर किए हैं, उन्हें दक्षिणपंथी पार्टी ब्रिटिश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पूर्व सदस्यों के समूह ब्रिटेन फर्स्ट के उपनेता जैदा फ्रैंनसन ने पहले पोस्ट किया था।

और पढ़ें: किम जोंग पर अमेरिका फिर भड़का, कहा- युद्धा हुआ तो तबाह हो जाएगा उत्तर कोरिय

Source : IANS

US President Terrorism theresa may Donald Trump America anti-muslim videos
Advertisment