अमेरिका ने सीरिया सरकार के समर्थित बलों पर पहली बार सीधा हवाई हमला किया है, जो विवादित क्षेत्र अल तांफ में अंदर तक घुस गए थे। अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा कि रूस के ऐसा कोई कदम न उठाने के आग्रह के बावजूद यह हमला किया गया है।
'एनबीसी' की रपट के अनुसार, अल-तांफ में स्थित गठबंधन के ठिकाने पर गुरुवार को हुए इस हमले में मृतकों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस हवाई हमले को अमेरिकी सेना और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार लड़ाकों के बीच पहले सार्वजनिक तौर पर ज्ञात सीधे टकराव के रूप में देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः अफगानिस्तानी सैनिकों ने 113 आतंकियों को किया ढेर, कई बमों को भी किया निष्क्रिय
गठबंधन ने कहा कि गुरुवार को किया गया हवाई हमला सीरियाई बलों द्वारा विवादित क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाकर अमेरिका और उसके समर्थकों के लिए खतरा पैदा करने के जवाब में किया गया।
गठबंधन के अनुसार, जॉर्डन और इराक की सीमा के पास स्थित अल तांफ अमेरिका और रूस के बीच हुए समझौते के अंतर्गत विवादित क्षेत्र माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल शामिल हुए दो नए मंत्री, जाने किसे क्या मिला प्रभार
Source : IANS