COVID-19: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से मरे लोगों में एक-तिहाई अमेरिका के

अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले 10 लाख के पार चले गए. यह दुनियाभर में आए 31 लाख मामलों का करीब एक तिहाई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Coronavirus

नंबर एक देश अमेरिका कोरोना संक्रमण में भी नंबर एक.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिका (America) में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई और इससे मरने वाले लोगों की संख्या 59,000 के करीब पहुंच गई है. हालांकि कई राज्यों ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट के संकेतों के बीच अपनी अर्थव्यवस्थाओं (Economy) को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार चले गए. यह दुनियाभर में आए 31 लाख मामलों का करीब एक तिहाई है. वहीं अमेरिका में करीब 59,000 लोगों की मौत के साथ ही दुनियाभर में 2,13,000 से अधिक लोगों की मौत की यह एक चौथाई संख्या है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कौन है जफरुल इस्‍लाम खान? कुवैत और विदेश मंत्रालय के खंडन करने पर भी क्‍यों लिखी भड़काऊ पोस्‍ट

ट्रंप का दावा वापसी कर रहा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, 'हम मृतकों के साथ-साथ उन अमेरिकियों के लिए प्रार्थना करते रहेंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. ऐसा पहले कभी कुछ नहीं हुआ. हम दिल से चोट खाए हुए हैं लेकिन हम मजबूत बने रहेंगे. हम वापसी कर रहे हैं और हम मजबूती से वापसी कर रहे हैं.' ट्रंप ने कहा, 'अब हमारे विशेषज्ञों का मानना है कि इस वैश्विक महामारी का बुरा दौर बीत चुका है और अमेरिकी हमारे देश को सुरक्षित तथा तेजी से फिर से खोलने की ओर देख रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'इस परेशानी के वक्त करोड़ों मेहनती अमेरिकियों को बहुत, बहुत बड़े त्याग देने के लिए कहा गया. यह ऐसे बलिदान है जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा, किसी ने नहीं सोचा था कि हम कभी किसी ऐसी स्थिति के बारे में बात करेंगे.'

यह भी पढ़ेंः तो क्‍या अब महिला IPL भी शुरू होने वाला है! किसने उठाई यह बात, जानिए यहां

कैलिफोर्निया लॉकडाउन खोल रहा
कैलिफोर्निया में गवर्नर गैविन न्यूसम ने अपने राज्य को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की घोषणा की. कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस से 1,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. स्कूल और कॉलेज जुलाई-अगस्त से खुल सकते हैं. कैलिफोर्निया और वाशिंगटन पहले दो राज्य थे जिन्होंने घर में रहने का आदेश लागू किया था. अब देश की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी अपने घरों में सिमटी हुई है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने भी राज्य को फिर से खोलने के पहले चरण की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में हाहाकार, 10 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 58 हजार मौतें

टेनेसी में रेस्तरां-रिटेल आउटलेट्स भी खुलेंगे
टेनेसी ने सोमवार को रेस्तरां फिर से खोलने की मंजूरी दी और इस सप्ताह के अंत तक रिटेल आउटलेट्स भी खुल सकते हैं. पेन्सिलवेनिया ने तीन मई से राज्य को तीन चरणों में फिर से खोलने की घोषणा की. दक्षिण कैरोलिना, ओरेगोन, ओक्लाहोमा, ओहियो जैसे राज्यों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओें को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की घोषणा की है. उटाह राज्य ने मंगलवार को पाबंदियों में छूट देने की घोषणा की और अपने निवासियों को मास्क देने की पेशकश दी. अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बनकर उभरे न्यूयॉर्क में गैर आवश्यक कारोबारों को 15 मई तक बंद रहने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः अगर आज उल्कापिंड धरती से टकरा जाता तो क्या होता, आप कल्पना भी नहीं कर सकते | बच गई धरती

विशेषज्ञ भी गलत साबित हुए
ट्रंप ने कहा कि वह विशेषज्ञों पर भरोसा कर रहे थे लेकिन वह भी इसमें गलत साबित हुए. उन्होंने कहा, 'हम विशेषज्ञों की सुन रहे थे और हम हमेशा विशेषज्ञों की सुनेंगे, लेकिन विशेषज्ञ गलत साबित हुए. कई लोग गलत साबित हुए और कई लोगों को अंदाजा नहीं था कि यह इतना गंभीर होगा.' राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने विशेषज्ञों को सुना. मैंने अपना देश और अपनी सीमाएं बंद कर दी. मैंने चीन से अमेरिकी नागरिकों के अलावा अन्य के आने पर प्रतिबंध लगा दिया और हमने अपने नागरिकों की भी कड़ी जांच की.' ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था फिर से खुल रही है.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका पहला देश जहां कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार.
  • कोरोना संक्रमण से एक चौथाई सिर्फ अमेरिका में मरे. 58 हजार से अधिक.
  • इसके बीच अपनी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
covid-19 Lockdown Relief Donald Trump economy corona-virus America
      
Advertisment