भारत के साथ बातचीत के लिए खत्म करें आतंकवाद, कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका का पाकिस्तान को करारा जवाब

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर सफाई भी दी गई है

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर सफाई भी दी गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
भारत के साथ बातचीत के लिए खत्म करें आतंकवाद, कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका का पाकिस्तान को करारा जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की. इस मुलाकात में इमरान खान की तरफ से कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने भी उनसे इस मसले पर मदद मांगी है और मध्यस्थता करने की अपील की है. हालांकि भारत ने ट्रंप के इस दावे को यह कहकर खारिज किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐसी कोई भी मदद नहीं मांगी है. और पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा की जाती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इमरान से मुलाकात के दौरान बोले ट्रंप- PM मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर मांगी मदद, भारत ने किया खारिज

अमेरिका ने दी सफाई

वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर अमेरिकी विदेशी मंत्रालय ने सफाई दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है. ट्रंप प्रशासन इस बात का स्वागत करेगा कि भारत पाकिस्तान बातचीत करने के लिए बैठे और इसमें अमेरिका मदद के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, हम उन कोशिशों का समर्थन करेंगे जो देनों देशों के बीच तनाव खत्म कर बातचीत का माहौल बनाएं. हालांकि इस दौरान अमेरिका की तरफ से इमरान खान को ट्रंप के सामने कश्मीर मुद्दा उठाने के बदले में करारा जवाब दिया गया है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात को माना है भारत औऱ पाकिस्तान के बीच विवाद की असली जड़ पाकिस्तान में पनप रहा आतंकवाद है, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच सफल बातचीत तभी हो सकती है जब पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए. अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि हमारा मकसद आतंकवाद जैसे खतरे से निपटना है, जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है, इस मसले में हम मदद के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: ईरान ने अमेरिका के पकड़े 17 जासूस, कुछ को सुनाई गई मौत की सजा: रिपोर्ट

क्या था डोनाल्ड ट्रंप का दावा?

सोमवार को इमरान खान की तरफ से कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था,  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर मुद्दे पर मदद मांगी थी. ट्रंप ने कहा कि अगर मैं इस विवाद को सुलझाने में मदद कर सकता हूं तो मैं मदद करना चाहूंगा. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मसले पर कहा था कि पीएम मोदी ने ट्रंप से इस तरह की कोई भी अपील नहीं की है. पाकिस्तान के साथ बातचीत सभी होगी जब व सीमापार आतंकवाद खत्म करेगा. 

Kashmir issue Narendra Modi Donald Trump America imran-khan pakistan
Advertisment