पलटवार की तैयारी में चीन, 1 जून से अमेरिकी वस्तुओं पर बढ़ाएगा शुल्क

चीन ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका से आयातित 60 अरब डॉलर की वस्तुओं पर एक जून से आयात शुल्क में इजाफा करेगा. अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने पर पलटवार करते हुए चीन ने यह फैसला लिया है.

चीन ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका से आयातित 60 अरब डॉलर की वस्तुओं पर एक जून से आयात शुल्क में इजाफा करेगा. अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने पर पलटवार करते हुए चीन ने यह फैसला लिया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
पलटवार की तैयारी में चीन, 1 जून से अमेरिकी वस्तुओं पर बढ़ाएगा शुल्क

प्रतीकात्मक फोटो

चीन ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका से आयातित 60 अरब डॉलर की वस्तुओं पर एक जून से आयात शुल्क में इजाफा करेगा. अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने पर पलटवार करते हुए चीन ने यह फैसला लिया है.

Advertisment

चीन के वित्त मंत्रालय के हवाले से सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि बीजिंग एक जून से आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया.

अमेरिका के इस फैसले पर चीन पलटवार करने के मूड में है. चीन के इस फैसले की खबर आने के कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट के जरिए कहा, "चीन को पलटवार नहीं करना चाहिए. इससे उसे और नुकसान ही होगा."

Source : IANS

World News America china trade war donald trum xi zinping
      
Advertisment