अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की दी सलाह

आतंकवाद के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुन: विचार करें

आतंकवाद के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुन: विचार करें

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की दी सलाह

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने मुख्य रूप से आतंकवाद और पाकिस्तान के भीतर या उसके समीप नागरिक विमानों को होने वाले खतरे के कारण अपने नागरिकों से एशियाई देश की यात्रा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.संघीय विमानन प्रशासन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में संभावित हमलों की योजना बना रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा यात्रा परामर्श में कहा, ‘आतंकवाद के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुन: विचार करें.’ 

Advertisment

उसने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय इलाकों (एफएटीए) और कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से समेत बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा न करने के लिए कहा है.

मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में हमलों की योजना बना रहे हैं. आतंकवादी परिवहन के हब, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों, प्रार्थना स्थलों और सरकारी केंद्रों को निशाना बना सकते हैं.
उसने कहा कि पिछले कई वर्षों में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमलों से सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

अपने नागरिकों से कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में ना जाने का अनुरोध करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा पता चला है कि इलाके में आतंकवादी समूह सक्रिय हैं. उसने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष का खतरा बना हुआ है. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा पर बार-बार गोलीबारी होती है.’’

Source : PTI

PM modi jammu-kashmir New Delhi USA America Pulwama united nation Trump Pulvama terror attack
Advertisment