अमेरिका : भूकंप के झटके से हिला अलास्का, सुनामी की चेतावनी जारी

अमेरिका के अलास्का में एंकोरेज के पास रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

अमेरिका के अलास्का में एंकोरेज के पास रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमेरिका : भूकंप के झटके से हिला अलास्का, सुनामी की चेतावनी जारी

अमेरिका : अलास्का में भूकंप के झटके

अमेरिका के अलास्का में एंकोरेज के पास रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और साथ में सुनामी को लेकर अस्थाई चेतावनी भी जारी की गई. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, 'भूकंप के झटके एंकोरेज से लभग 10 मील दूर पूर्वोत्तर में शुक्रवार को सुबह लगभग 8.30 बजे महसूस किए गए.'

Advertisment

यूएसजीएस का कहना है कि भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक महसूस किए गए. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों या सप्ताह में भूकंप के और झटके आ सकते हैं.

एंकोरेज के मेयर एथन बर्कवित्ज ने कहा, 'भूकंप के झटके बहुत तेज थे. जिस तरह के भूकंप के झटके महूसस होते हैं, ये उससे अधिक तेज था. हम भूकंप के देश में रह रहे हैं.'

Watch Video- अमेरिका : अलास्का में भूकंप के झटके

सोशल मीडिया या टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में भूकंप के बाद लोगों में अफरा तफरी देखी जा सकती है.

Source : IANS

World News earthquake America alaska
      
Advertisment