Advertisment

ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रुड ने इस्तीफा दिया

ब्रिटेन की गृहमंत्री अंबर रुड ने इमिग्रेशन घोटाला के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रुड ने इस्तीफा दिया

फाइल फोटो

Advertisment

ब्रिटेन की गृहमंत्री अंबर रुड ने इमिग्रेशन घोटाला के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अवैध आव्रजकों को लेकर अनजाने में सांसदों को गुमराह करने की बात कहकर इस्तीफा दिया है।

रुड ने गार्डियन द्वारा 2017 में थेरेसा मे को लिखे रुड के पत्र का खुलासा करने के बाद रविवार देर रात इस्तीफा दे दिया। पत्र में रुड ने प्रधानमंत्री थेरेसा को को अवैध आव्रजकों को निर्वासित करने का लक्ष्य 10 फीसदी बढ़ाने को लेकर अपनी मंशा जाहिर की थी।

यह उनके हाल ही में इस मुद्दे को लेकर दिए गए बयान के विपरीत है कि उन्हें निर्वासन लक्ष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रुड अपना रुख स्पष्ट करने के लिए सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स के समक्ष पेश होंगी।

डाउनिंग स्ट्रीट के सूत्रों के मुताबिक, नई सूचनाओं से स्पष्ट है कि रुड ने जानबूझकर संसद को भ्रम में रखा। रुड ने रविवार को थेरेसा मे को फोन कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी।

रुड ने अपने इस्तीफे में कहा, 'मुझे अपने कार्यालय को दी गई जानकारी के बारे में पता चला जिनमें आव्रजकों के निर्वासन के लक्ष्यों का उल्लेख है। मुझे इसे लेकर सचेत रहना चाहिए था और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।'

थेरेसा मे ने इसके जवाब में लिखा कि वह समझ सकती हैं कि रुड ने गृह मंत्रालय की समिति को अनजाने में गुमराह करने की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है और इस्तीफे का फैसला क्यों लिया है।

गार्डियन के मुताबिक, थेरेसा सोमवार को नए गृहमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती हैं।

गौरतलब है कैरेबियाई देशों से आकर लंबे समय से ब्रिटेन में रह रहे निवासियों के लिए नीतियों के निर्धारण को लेकर लंबे समय से अंबर रुड पर दबाव था, जिनके कारण इन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं, पेंशन और अन्य लाभ नहीं मिल रहे थे और उन पर निर्वासन का खतरा मंडरा रहा था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

resignation terrija इस्तीफा immigration scandal UK home minister immigration amber rudd टेरी आव्रजन घोटाला britain theresa may अंबर रूड ब्रिटेन गृहमंत्री
Advertisment
Advertisment
Advertisment