ब्रिटेन में 5000 नई नौकरियां तैयार करेगा अमेजन

ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने कहा है कि वह इस साल ब्रिटेन में 5,000 नई पूर्णकालिक नौकरियों का सृजन करेगा।

ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने कहा है कि वह इस साल ब्रिटेन में 5,000 नई पूर्णकालिक नौकरियों का सृजन करेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ब्रिटेन में 5000 नई नौकरियां तैयार करेगा अमेजन

ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने कहा है कि वह इस साल ब्रिटेन में 5,000 नई पूर्णकालिक नौकरियों का सृजन करेगा। बीबीसी की सोमवार की एक रपट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि वह सॉफ्टवेयर डेवलपर तथा गोदाम कर्मियों सहित कई तरह के कर्मचारियों की भर्ती के बारे में विचार कर रही है।

Advertisment

लंदन स्थित अमेजन के मुख्यालय के साथ-साथ एडिनबर्ग कस्टमर केयर सर्विस सेंटर तथा तीन नए गोदामों में लोगों की भर्तियां होंगी। इन भर्तियों के बाद ब्रिटेन में अमेजन के कर्मचारियों की संख्या 24,000 से अधिक हो जाएगी।

और पढ़ें: Samsung गैलेक्सी On5 प्रो और गैलेक्सी On7 प्रो पर Amazon दे रही है भारी डिस्काउंट, 714 रुपए महीने देकर खरीद सकते ये फोन

अमेजन के यूके बिजनेस के प्रमुख दौंग गुर ने कहा, 'हम ब्रिटेन में हजारों नई नौकरियों का सृजन कर रहे हैं, जिनमें सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षुओं की भी भर्ती की जाएगी, जिससे डिलीवरी में तेजी आएगी तथा सेवा बेहतर होगी।' यह विस्तार कंपनी के लिए ब्रिटेन के बाजार की महत्ता को दर्शाता है, जो अमेरिका के बाहर अमेजन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

और पढ़ें: सुषमा के बाद अब शक्तिकांत दास ने एमेजॉन को चेताया, कहा भारत की राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान से बाज आए

Source : News Nation Bureau

britain Amazon
Advertisment