अमेरिका और चीन के बढ़ते तनाव के बीच अलीबाबा ने दर्ज की रिकार्ड तोड़ बिक्री

अलीबाबा समूह के विभिन्न बिक्री प्लेटफार्म पर मात्र 29.45 सैंकिंड में 10 अरब डालर की बिक्री दर्ज की गई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Alibaba

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और अर्थव्यवस्था में सुस्ती की चिंताओं के बीच ई- वाणिज्य कंपनी अलीबाबा की ‘सिंगल्स डे बिक्री’ में 38.38 अरब डालर की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई. अलीबाबा समूह के विभिन्न बिक्री प्लेटफार्म पर मात्र 29.45 सैंकिंड में 10 अरब डालर की बिक्री दर्ज की गई. इस वैश्विक बिक्री त्योहार ने 16 घंटे 31 मिनट में ही पिछले साल के बिक्री रिकार्ड को तोड़ दिया. सिंगल्स डे बिक्री के इस कार्यक्रम में 24 घंटे की समाप्ति के बाद कुल 268.4 अरब आरएमबी (चीनी मुद्रा) यानी 38.379 अरब डालर की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई.

Advertisment

अलीबाबा ने बताया कि साल दर साल आधार पर इस बिक्री में 25.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि इसमें डिलीवरी आर्डर की संख्या 1.292 अरब पर पहुंच गई. अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार तनाव के बीच अलीबाबा की इस वैश्विक बिक्री पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकीं हुई थी.

यह भी पढ़ें- सावधान : चार्ज करते समय मोबाइल में हुआ धमाका, युवक ने गवाई जान

अलीबाबा के टीमॉल पलेटफार्म और ताओबाओ के अध्यक्ष फैन जियांग ने कहा, ‘‘हमने नई बिक्री और ग्राहकों की संख्या के लिहाज से अच्छी वृद्धि दर्ज की है.’’ अलीबाबा का टीमॉल प्लेटफार्म चीनी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड और खुदरा विक्रताओं के लिये चीन का कंपनी से ग्राहकों (बीटूसी) को बिक्री करने वाला सबसे बड़ा मार्किटप्लेस है. इसी प्रकार ताओबाओ चीन की प्रमुख आनलाइन बिक्री वेबसाइट है. इसका मालिकाना हक अलीबाबा के पास है. 

Source : PTI

china America alibaba
      
Advertisment