अल्जीरिया में सेना का विमान क्रैश, अब तक 257 लोगों की मौत

अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के पास बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 189 लोगों के मारे की जाने आशंका है।

अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के पास बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 189 लोगों के मारे की जाने आशंका है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
अल्जीरिया में सेना का विमान क्रैश, अब तक 257 लोगों की मौत

विमान दुर्घटना (फाइल फोटो PTI)

अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के पास बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 257 लोगों के मारे की जाने आशंका है।

Advertisment

फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने की कोशिश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार अल्जीयर्स में सेना का विमान क्रैश हुआ है। इस विमान में करीब 250 से अधिक लोग सवार थे। आशंका है कि विमान में सवार किसी भी यात्री की जान नहीं बच पाई है।

हादसे की खबर के बाद स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया है। मौके पर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक के लिए मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, अमेरिकी कांग्रेस में दिया लिखित बयान

Source : News Nation Bureau

military plane crash Algeria Algeria plane crash
Advertisment