मिस्र: अलेक्जेंड्रिया ट्रेन दुर्घटना में 44 लोगों की मौत, 180 घायल

इस घटना में 44 लोग मारे गए हैं जबकि 180 लोग घायल हैं। सभी घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मिस्र: अलेक्जेंड्रिया ट्रेन दुर्घटना में 44 लोगों की मौत, 180 घायल

अलेक्जेंड्रिया ट्रेन दुर्घटना में 44 लोगों की मौत, 180 घायल

उत्तरी मिस्र में दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हो गए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोई 75 एंबुलेंस पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।

Advertisment

सुरक्षा सुत्रों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को अलेक्जेंड्रिया और काहिरा के बीच खुर्शीद रेलवे स्टेशन पर घटित हुई है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलेक्जेंड्रिया और पड़ोस के बेहीरा प्रात में सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी है।

मंत्रालय ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक है। काहिरा से अलेक्जेंड्रिया जा रही रेलगाड़ी ने पोर्ट सईद की तरफ से अलेक्जेंड्रिया जा रही रेलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

दुर्घटना तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पूर्व में स्थित कुर्शीद इलाके में घटी।

मिस्र के महाअभियोजक दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच मिस्र के प्रधानमंत्री शेरिफ इस्माइल ने बचाव दल को रेलगाड़ी के क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने में मदद के लिए एक विशाल ट्रक में क्रेने भेजने के आदेश दिए हैं।

सीएम योगी के गोरखपुर में अस्पताल की लापरवाही से 48 घंटे में 30 बच्चों की मौत

Source : News Nation Bureau

Egyptian trains Egypt Train Accident Alexandria crash
      
Advertisment