अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत-चीन सीमा मसले पर की बातचीत

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में सीमा मसले पर बातचीत की.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में सीमा मसले पर बातचीत की.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत-चीन सीमा मसले पर की बातचीत

डोभाल और चीन वांग यी ने की मुलाक़ात (ट्विटर से ली गई फोटो)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में सीमा मसले पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि सीमा विवाद के अलावा दोनों वरिष्ठ अधिकारी दुजियांगयान शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अप्रैल में हुई वुहान शिखर वार्ता (बातचीत) के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुई वृद्धि का भी आकलन करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Advertisment

बता दें कि डोभाल और वांग दोनों भारत-चीन सीमा वार्ता (बातचीत) के लिए विशेष प्रतिनिधि हैं. 21वें दौर की इस वार्ता (बातचीत) के शनिवार शाम सम्पन्न होने की उम्मीद है. इस वर्ष की शुरुआत में स्टेट काउंसलर यांग जिची का स्थान लेने के बाद वांग की यह पहली वार्ता (बातचीत) है. 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने 21 नवम्बर को वार्ता (बातचीत) की घोषणा करते हुए कहा था, 'हमने मतभेदों को बातचीत और सलाह के जरिए ठीक ढंग से संभाल लिया है. सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता कायम है.'

इससे पहले इस संबंध में 20 बार वार्ता (बातचीत) हो चुकी है. दोनों देशों के बीच की 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद है. चीन अरूणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का एक हिस्सा बताता है.

और पढ़ें- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे अयोध्या, इलाक़े में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था

इससे पहले सीमा वार्ता (बातचीत) नयी दिल्ली में डोभाल और यांग के बीच हुई थी. यह वार्ता (बातचीत) डोकलाम पर 73 दिन तक चली तनातनी की पृष्ठभूमि में हई थी. इसका समापन तब हुआ जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने वहां सड़क बनाने की अपनी योजना बंद की.’’ 

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi china Xi Jinping Beijing ajit doval Tibet Doklam doval Yang Jiechi
      
Advertisment