सीरिया में हवाई हमलों में बच्चों-महिलाओं समेत 34 लोगों की मौत

हवाई हमलों में सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और इदलिब के अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

हवाई हमलों में सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और इदलिब के अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सीरिया में हवाई हमलों में बच्चों-महिलाओं समेत 34 लोगों की मौत

फाइल फोटो

सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलिब के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में रविवार को हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इदलिब में 40 हवाई हमलों में मारे गए लोगों में सात बच्चे और छह महिलाएं भी शामिल हैं।

Advertisment

संस्था के मुताबिक, हवाई हमलों में सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और इदलिब के अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में इदलिब के कई क्षेत्रों पर विद्रोहियों का कब्जा रहा है।

Source : News Nation Bureau

Air Strike
Advertisment