लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

सीरिया में हवाई हमलों में बच्चों-महिलाओं समेत 34 लोगों की मौत

हवाई हमलों में सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और इदलिब के अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

हवाई हमलों में सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और इदलिब के अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सीरिया में हवाई हमलों में बच्चों-महिलाओं समेत 34 लोगों की मौत

फाइल फोटो

सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलिब के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में रविवार को हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इदलिब में 40 हवाई हमलों में मारे गए लोगों में सात बच्चे और छह महिलाएं भी शामिल हैं।

Advertisment

संस्था के मुताबिक, हवाई हमलों में सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और इदलिब के अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में इदलिब के कई क्षेत्रों पर विद्रोहियों का कब्जा रहा है।

Source : News Nation Bureau

Air Strike
      
Advertisment