एयरलाइंस टिकट कैंसिल कराने वालों को नहीं मिलेगा रिफंड

मोदी सरकार के काले धने को वापस लेने की मुहीम के तहत 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद राजनीति से लेकर सभी हलकानों में हडकंप मच गया।

मोदी सरकार के काले धने को वापस लेने की मुहीम के तहत 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद राजनीति से लेकर सभी हलकानों में हडकंप मच गया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
एयरलाइंस टिकट कैंसिल कराने वालों को नहीं मिलेगा रिफंड

एयरलाइंस टिकट कैंसिल कराने वालों को नहीं मिलेगा रिफंड

मोदी सरकार के काले धने को वापस लेने की मुहिम के तहत 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद हडकंप मचा हुआ है। कहीं नोटों की खरीद-फरोख्त का कारोबार शुरू हो गया है, तो कहीं लोगों ने रेलवे और एयरलाइंस की टिकट बुक करानी शुरू कर दी। लेकिन सरकार ने इसकी भनक पाते ही काले धन वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

Advertisment

अब जिन लोगों ने एयरलाइंस के टिकट बुक कराएं हैं उन्हें टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं किए जाएंगे। सरकार ने कहा, 'या तो लोग यात्रा करें या फिर अपने टिकट के पैसे भूल जाएं। वहीं दिल्ली, मुंबई समेत कई जगहों पर आयकर विभाग के छापा मारा है, जिससे काला धन का कारोबार को अंजाम देने वाले सकते में आ गए हैं।

HIGHLIGHTS

  • लोगों ने रेलवे और एयरलाइंस की टिकट बुक करना शुरू किया
  • सरकार ने कहा: यात्रा करें या फिर अपने टिकट के पैसे भूल जाएं

Source : News Nation Bureau

Black Money 500 and 1000 notes banned
      
Advertisment