मोदी सरकार के काले धने को वापस लेने की मुहिम के तहत 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद हडकंप मचा हुआ है। कहीं नोटों की खरीद-फरोख्त का कारोबार शुरू हो गया है, तो कहीं लोगों ने रेलवे और एयरलाइंस की टिकट बुक करानी शुरू कर दी। लेकिन सरकार ने इसकी भनक पाते ही काले धन वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
अब जिन लोगों ने एयरलाइंस के टिकट बुक कराएं हैं उन्हें टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं किए जाएंगे। सरकार ने कहा, 'या तो लोग यात्रा करें या फिर अपने टिकट के पैसे भूल जाएं। वहीं दिल्ली, मुंबई समेत कई जगहों पर आयकर विभाग के छापा मारा है, जिससे काला धन का कारोबार को अंजाम देने वाले सकते में आ गए हैं।
HIGHLIGHTS
- लोगों ने रेलवे और एयरलाइंस की टिकट बुक करना शुरू किया
- सरकार ने कहा: यात्रा करें या फिर अपने टिकट के पैसे भूल जाएं
Source : News Nation Bureau