जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत, 3 घायल

रविवार को फ्रैंकफर्ट के 22 किलोमीटर दक्षिण में एगेल्सबैक के पास छह सीटों वाला विमान विमान उतरा और फिर इसमें आग लग गई

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत, 3 घायल

सांकेतिक फोटो

जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को फ्रैंकफर्ट के 22 किलोमीटर दक्षिण में एगेल्सबैक के पास छह सीटों वाला विमान विमान उतरा और फिर इसमें आग लग गई. जर्मन हवाई यातायात नियंत्रण ने कहा कि विमान कान्स (फ्रांस) से रवाना हुआ था. रूस के S7 एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है कि एक निजी एपिक-एलटी विमान के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान S7 एयरलाइंस की शेयरधारक नतालिया फाइलवा (55 वर्ष) की भी मृत्यु हो गई. दुर्घटना किस वजह से हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल की ओर जा रही पुलिस की एक कार की एक अन्य कार से टक्कर हो गई जिससे पुलिस कार में तीन लोग घायल हो गए और दूसरी कार में सवार दो लोग मारे गए.

Advertisment

रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि विमान दुर्घटना में S7 एयरलाइंस की सह-मालिक नतालिया फाइलवा का निधन हो गया. सूत्रों के मुताबिक नतालिया और उनके पिता की मृत्यु हो गई है. वे इलाज के लिए जर्मनी गए थे. विमान में नतालिया के पति और S7 के महाप्रबंधक व्लादिस्लाव फिलेव के मौजूद होने की बात से इनकार किया है. स्पुतनिक के मुताबिक सूत्र ने कहा है कि पायलट सहित सभी तीन लोग रूसी नागरिक थे.

Source : IANS

killed Frankfurt S7 Airlines aircraft Crash Germany
      
Advertisment