New Update

फाइल फोटो
सीरिया में इदलिब प्रांत में एक स्कूल पर हवाई हमला हुआ। इस हमले में 22 बच्चों और 6 टीचर्स की मौत हो गई। इदलिब प्रांत विद्रोहियों के कब्जे में है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ ने इसकी जानकारी दी।
Advertisment
यूनिसेफ के निदेशक एंटनी लेक ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। अगर यह जानबूझकर किया गया है तो यह अपराध है। वहीं, खबर है कि रूस या सीरिया के युद्धक विमानों ने एक स्कूल समेत हास गांव में 7 हमले किए।
“It's a tragedy. It's an outrage. And if deliberate, it's a war crime" Exec Dir Tony Lake on #Syria school attacks https://t.co/bopqGZK0Ll
— UNICEF (@UNICEF) October 27, 2016
गौरतलब है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ मार्च 2011 में संघर्ष शुरू हुआ। अब तक सीरीया में 3 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं, देश की आधी से ज्यादा आबादी विस्थापित हो चुकी है।