सीरिया में इदलिब प्रांत में एक स्कूल पर हवाई हमला हुआ। इस हमले में 22 बच्चों और 6 टीचर्स की मौत हो गई। इदलिब प्रांत विद्रोहियों के कब्जे में है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ ने इसकी जानकारी दी।
यूनिसेफ के निदेशक एंटनी लेक ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। अगर यह जानबूझकर किया गया है तो यह अपराध है। वहीं, खबर है कि रूस या सीरिया के युद्धक विमानों ने एक स्कूल समेत हास गांव में 7 हमले किए।
गौरतलब है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ मार्च 2011 में संघर्ष शुरू हुआ। अब तक सीरीया में 3 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं, देश की आधी से ज्यादा आबादी विस्थापित हो चुकी है।