सीरिया में हवाई हमले में 22 लोगों की मौत, मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल

सीरिया के पूर्वी हिस्से में एक हवाई हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं

सीरिया के पूर्वी हिस्से में एक हवाई हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सीरिया में हवाई हमले में 22 लोगों की मौत, मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल

फाइल फोटो

सीरिया के पूर्वी हिस्से में एक हवाई हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं। हवाई हमला करने वाले विमान का अभी कोई पता नहीं चल पाया है।

Advertisment

ये हमला आतंकी संगठन आईआईएस के कब्जे वाले क्षेत्र से सटे गांव में किया गया था। सीरिया में मानवाधिकार के लिए काम करने वाले एक शख्स ने बताया मारे गए ज्यादातर लोग दो अलग-अलग परिवारों के सदस्य थे।

ये हमला सीरिया के सीमावर्ती इलाके होजना और दिएरजोर में किया गया था। इन दोनों इलाकों में कच्चे तेलों का बढ़ा भंडार है जिसपर अभी आतंकी संगठन ISIS का कब्जा है।

इसी वजह से यूएस की आर्मी इन इलाकों को आए दिन अपना निशाना बनाती रहती है। दिएरजोर पूर्वी इराक की राजधानी भी है जो सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद के प्रति वफादारी रखने वाले सैन्यकर्मियों के कब्जे में है। इस इलाके में फ्रांस,यूरोप समेत कई देशों की गठबंधन सेना विद्रोहियों का साथ दे रही है।

Source : News Nation Bureau

Air strikes kill syria News in Hindi ISIS
Advertisment