पाकिस्तान में अफगानी गवर्नर को अज्ञात लोगों ने किया किडनेप, काउंसिल ने मांगी मदद

अफगानिस्तान के बीमार डिप्टी प्रोविंशियल गवर्नर को पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारी ने कथित तौर पर किडनेप कर लिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पाकिस्तान में अफगानी गवर्नर को अज्ञात लोगों ने किया किडनेप, काउंसिल ने मांगी मदद

पाकिस्तान में अफगानी गवर्नर को अज्ञात गनमैन ने किया किडनेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अफगानिस्तान के बीमार डिप्टी प्रोविंशियल गवर्नर को पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारी ने कथित तौर पर किडनेप कर लिया है।

Advertisment

अफगान काउंसिल के जनरल मर्स्टायल ने बताया कि कुनार के डिप्टी गवर्नर मुहम्मद नबी अहमदी को पाकिस्तान के पेशावर से किडनेप कर लिया गया है। अहमदी यहां मेडिकल ट्रीटमेंट कराने के लिए आए हुए थे।

पाकिस्तानी सिक्योरिटी अधिकारीयों को इस बारे में अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि इस मामले में अफगानिस्तान काउंसलेट ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से डिप्टी गवर्नर को ढूंढने की बात कही है।

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं झूठी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान के डिप्लोमेट ने उनके डिप्टी गवर्नर को ढूंढने के लिए हेल्प मांगी है।

बता दें कि पाकिस्तान में पेशावर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अफगानिस्तान के बॉर्डर पर रहने वाले लोगों के लिए मेन हब माना जाता है। इसके अलावा यहां पर कई अफगान रिफ्यूजी भी रहते हैं जो कि यहां पर कई छोटे-छोटे काम करते हैं।

और पढ़ें: अमेरिका की उत्तर कोरिया को चेतावनी, जेम्स मैटिस ने कहा- परमाणु हमले का करारा जवाब देंगे

Source : News Nation Bureau

afghanistan abducted Deputy Governor deputy governor from Afghanistan pakistan
      
Advertisment