/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/26/69-unitednation.jpg)
AIDS deaths declines by one third in 2010 United nation
संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि एचआईवी की वजह से होने वाली मौतों की संख्या घटकर पिछले साल सात लाख 70 हजार हो गई, जो साल 2010 के मुकाबले तकरीबन 33 फीसदी कम है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि इस बीमारी के उन्मूलन के वैश्विक प्रयास अवरुद्ध हो रहे हैं क्योंकि वित्तपोषण बंद हो रहा है. यूएनएड्स ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल तकरीबन 3.79 करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें - एनजीटी का बिल्डरों पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश पर पुनर्विचार से इनकार
इनमें से 2.33 करोड़ लोगों की ‘एंटी रेट्रोवाइरल’ थेरेपी तक पहुंच है. 1990 के दशक के मध्य में एड्स ने भयंकर महामारी का रूप ले लिया था. तब से इस रोग की रोकथाम में हुई प्रगति को सामने रखते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में इस रोग से 8,00,000 मारे गये थे जो पिछले साल घटकर 7,70,000 हो गये.