राष्ट्रपति शी जिंगपिंन की भारत यात्रा से पहले चीन ने कहा है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता और मसूद अज़हर के मुद्दे पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिन गोवा में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कई मुद्दों पर मतभेद के बाद भी भारत और चीन के रिश्तों में काफी प्रगति हुई है, लेकिन एनएसजी और अज़हर के मुद्दे पर चीन के ऱुख में कोई बदलाव नहीं है।
उन्होंने कहा, “मैने चीन का रुख़ बताया है। मैं फिर दोहराना चाहूंगा कि लिस्ट बनाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र की समिति यूएन के नियमों को अनुसार काम करती है।”
जानकारी हो कि भारत एनएसजी में सदस्यता को लेकर कोशिश कर रहा है लेकिन चीन के अड़ंगे की वजह से एनएसजी में उसकी सदस्यता रुकी हुई है।
इसी तरह से पाकिस्तान के आतंकवादी मसूद अज़हर को आतंकी घोषित करने के लिये भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आवेदन दिया था, परिषद के 14 देश भारत के समर्थन में हैं, लेकिन चीन इस मुद्दे पर भी आपत्ति दर्ज़ कर पाकिस्तान का साथ देता नज़र आ रहा है।
Source : News Nation Bureau