/newsnation/media/post_attachments/images/world-newswatching-porn-91-5-17.jpg)
फाइल फोटो
ब्रिटेन में जुलाई से 18 साल या अधिक उम्र के लोग ही एडल्ट फिल्म देख पाएंगे. बता दें कि जुलाई में ब्रिटेन ऑनलाइन पोर्नोग्राफी तक पहुंच रोकने के लिए उम्र को सत्यापित (Verified) करने वाला दुनिया का इकलौता देश बन जाएगा. बाल संरक्षण समूहों ने इस पहल का स्वागत किया है. हालांकि डिजिटल अधिकारों की पैरवी करने वाले समूहों ने डाटा लीक की आशंका जताई है. उन समूहों ने ऑनलाइन निजता संबंधी सवाल भी उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी
ब्रिटेन में नया कानून 15 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा. इस कानून के तहत इंटरनेट पोर्नोग्राफी के कमर्शियल प्रोवाइडर्स को यूजर की उम्र को लेकर यह सुनिश्चत करना होगा कि उनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है. हालांकि अलग-अलग वेबसाइट उम्र संबंधी पुष्टि के लिए अलग-अलग तरीके अपना सकेंगे. ऑनलाइन पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए उम्र का सत्यापन हो सकेगा.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में दो भारतीयों का सिर कलम, CM अमरिंदर सिंह ने इसे बताया 'बर्बर और अमानवीय'
Source : PTI