अमेरिकी सैन्य मदद रोके जाने के बाद पाकिस्तान ने US के साथ रक्षा, खुफिया सहयोग पर रोक लगाई

अमेरिकी सैन्य सहायता रद्द होने के बाद इस्लामाबाद और वाशिंगटन के संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ रक्षा और खुफिया सहयोग को रोक दिया है।

अमेरिकी सैन्य सहायता रद्द होने के बाद इस्लामाबाद और वाशिंगटन के संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ रक्षा और खुफिया सहयोग को रोक दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अमेरिकी सैन्य मदद रोके जाने के बाद पाकिस्तान ने US के साथ रक्षा, खुफिया सहयोग पर रोक लगाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी (फाइल फोटो)

अमेरिकी सैन्य सहायता रद्द होने के बाद इस्लामाबाद और वाशिंगटन के संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ रक्षा और खुफिया सहयोग को रोक दिया है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पाकिस्तानी नेताओं ने इस मसले पर अभी तक संयम बनाए रखा लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

दस्तगीर ने मंगलवार को कहा, 'आप जानते हैं कि हमने उनको (अमेरिका) जो सुविधाएं दे रखीं हैं, वे अभी जारी हैं। हमने सुविधाएं निलंबित नहीं की हैं। लेकिन, इसके अलावा खुफिया व सैन्य सहयोग का भी व्यापक क्षेत्र है जिसे हमने निलंबित कर दिया है।'

अमेरिका की ओर से पाकिस्तान की सहायता रोकने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'अमेरिका द्वारा हाल में सैन्य सहायता रद्द करने का घटनाक्रम एक इससे भी बड़े और गंभीर निलंबन के बाद आया है और वह यह है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक साल से अधिक समय से रणनीतिक बातचीत रुकी हुई है।'

उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान सीमा से लगे दुर्गम इलाकों में आतंकियों के सीमापार आवागमन को रोकने के लिए दीवार बनाने में अमेरिका ने कोई मदद नहीं की।

और पढ़ें: पाकिस्तान की सैन्य मदद बहाल करने के लिए अमेरिका ने रखी नई शर्त

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक जनवरी को पाकिस्तान के संबंध में किए गए ट्वीट के बाद पाकिस्तान के लिए अमेरिका की ओर से सुरक्षा संबंधी सारी सहायता रोक दी गई है। ट्रंप ने

अपने ट्वीट में कहा था, 'पाकिस्तान उन आतंकियों को पनाह देता है जिनकी हमें अफगानिगस्तान में तलाश है।'

दस्तगीर ने कहा, 'अब सारा नकाब हट गया है और पाकिस्तान और अमेरिका के बीच विनम्र लेकिन दयाहीन व निष्कपट बातचीत का समय आ गया है।'

और पढ़ें: अमेरिका की पाक को दो टूक, कहा- आतंकी संगठनों के खिलाफ उठाये ठोस कदम

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ रक्षा व खुफिया सहयोग पर रोक लगा दी है
  • अमेरका के सैन्य मदद पर रोक लगाए जाने के बाद पाकिस्तान ने लिया फैसला

Source : News Nation Bureau

pakistan US terrorism in pakistan Defense and Intelligence Cooperation
      
Advertisment