नहीं सुधरेंगे ये लोग, रमजान की नमाज के बाद COVID-19 से संक्रमित पाया गया मौलवी

दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश (Bangladesh) में एक स्थानीय मस्जिद में रमजान (Ramzan) की नमाज अदा कराने वाले मौलवी के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश (Bangladesh) में एक स्थानीय मस्जिद में रमजान (Ramzan) की नमाज अदा कराने वाले मौलवी के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Dhaka Ramzan Maulvi  Corona Infection

मौलवी नेमस्जिद में शनिवार को रमजान की नमाज की अगुवाई की थी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश (Bangladesh) में एक स्थानीय मस्जिद में रमजान (Ramzan) की नमाज अदा कराने वाले मौलवी के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 'बीडीन्यूनज24' की खबर के अनुसार मौलवी (Maulvi) ने मगुरा जिले के अडडांगा गांव में एक मस्जिद में शनिवार को रमजान की नमाज की अगुवाई की थी और इसके एक दिन बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः COVID-19: कोरोना संक्रमण के फैलाव के पीछे दिल्ली सरकार की लापरवाही, हरियाणा सरकार का बड़ा हमला

नमाज में शामिल अन्य लोगों की सूची बनाई गई
खबर के अनुसार अधिकारी नमाज में शामिल हुए 20-25 लोगों की सूची बना रहे हैं और उनकी जांच भी की जाएगी. खबर में शालिखा उप जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तनवीर रहमान के हवाले से कहा गया कि मौलवी बाघरपरा पश्विम गांव के हैं, जो मस्जिद से करीब डेढ किलोमीटर दूर है. इस पूरे इलाके में लॉकडाउन है. बांग्लादेश में रविवार तक कोविड-19 के 5,416 पुष्ट मामले थे और 145 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्रियों की बैठक में क्‍या निकला, Lockdown बढ़ेगा या नहीं, यहां जानें10 POINTS

10 लोगों को ही मस्जिद में इक्ट्ठा होने की इजाजत
धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक आपात नोटिस जारी करते हुए लोगों से मस्जिदों में इकट्ठा ना होने और घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है. नोटिस में कहा गया कि अधिकतम 10 लोग ही मस्जिदों में जुमे की नमाज के लिए इकट्ठे हो सकते हैं. सरकार ने अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने पर भी रोक लगा दी है. बांग्लादेश ने कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में पांच मई तक बंद की घोषणा की है.

HIGHLIGHTS

  • नमाज अदा कराने वाला मौलवी कोरोना वायरस संक्रमित हुआ.
  • अधिकारी नमाज में शामिल हुए 20-25 लोगों की सूची बना रहे.
  • अधिकतम 10 लोग ही मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ सकते हैं.
covid-19 corona-virus Bangladesh ramzan dhaka tablighi jamaat Corona Lockdown Namaz Maulvi
      
Advertisment