पाकिस्तान के सिंध में गुरुवार को लाल शहबाद कलंदर दरगाह में हुए आत्मघाती हमले के बाद चले सघन अभियान में पाक सुरक्षा बलों ने 35 आतंकियों को मार गिराया है। दरगाह पर हुए हमले में 75 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों घायल हो गए थे।
पाकिस्तान के 'द न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध रेंजर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कराची में चलाए गए अभियान में 18 आतंकवादी मारे गए, जबकि संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र की ओरकजई एजेंसी में छह आतंकवादी मारे गए।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, जबकि डेरा इस्माइल खान शहर में दो आंतकवादी मारे गए।
यह भी पढ़ें: शाहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर IS के आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान-अफगानिस्तान तोरखम सीमा सील
पेशावर में तलाशी अभियान के दौरान तीन आंतकवादी मारे गए और दो आतंकवादी पंजाब प्रांत के सरगोधा शहर में मारे गए।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 'संघीय व प्रांतीय प्रशासन ने देशभर से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।' अधिकारी के अनुसार, अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के शाहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर IS का आत्मघाती हमला, 70 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- दरगाह में हुए आंतकी हमले में 70 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
- हमले के बाद पाकिस्तान की कार्रवाई, पाक-अफगान सीमा भी की सील
Source : IANS