म्यांमार में अब स्टेट काउंसलर सू ची की पार्टी के वृद्ध नेता भी गिरफ्तार

अब पूर्व स्टेट काउंसर आंग सान सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के वयोवृद्ध नेता यू विन हितीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Aung San Suu Kyi

म्यांमार में तख्तापलट के बाद सू ची की पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी.( Photo Credit : फाइल फोटो)

म्यांमार में तख्तापलट के बाद अब पूर्व स्टेट काउंसर आंग सान सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के वयोवृद्ध नेता यू विन हितीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने पार्टी की सूचना समिति के एक सदस्य की टो के हवाले से रिपोर्ट दी है कि 80-वर्षीय यू विन हितीन सू ची के बेहद करीबी विश्वासपात्र हैं. उन्हें गुरुवार रात को नेपीता के एक थाने में ले जाया गया. बहरहाल, एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, म्यांमार के पूर्व राष्ट्रपति यू विन मिंत और सू ची को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून और आयात-निर्यात कानून का उल्लंघन करने के लिए 15 फरवरी तक रिमांड पर रखा गया है. मिंत और सू ची को सोमवार सुबह सेना ने देश में तख्तापलट का ऐलान करने से पहले ही हिरासत में ले लिया था. इसके बाद सेना ने देश में एक साल के लिए इमरजेंसी लगा दी और सत्ता का पूरा नियंत्रण सैन्य कमांडर के हाथों में आ गया.

Advertisment

असैनिक सरकार और सेना के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सोमवार तड़के राष्ट्रपति विन मिंत, स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची और सत्तारूढ़ नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी, जो एक साल तक चलेगी. म्यांमार में हाल ही में चुनाव हुए थे, जिसे सेना ने फर्जी बताया है और इसके बाद सैनिक विद्रोह की आशंकाएं बढ़ गई थीं. तख्ता पलट के बाद सेना ने देश का नियंत्रण एक साल के लिए अपने हाथों में ले लिया है. सेना ने जनरल को कार्यकारी राष्ट्रपति नियुक्त किया है. नवंबर, 2020 में आम चुनावों के बाद से ही सरकार और सेना के बीच गतिरोध बना हुआ था.

सेना का कहना है कि 8 नवंबर, 2020 को जो आम चुनाव हुए थे, वे फर्जी थे. इस चुनाव में सू की की एनएलडी पार्टी को संसद में 83 प्रतिशत सीटें मिली थीं, जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त थीं. सेना ने इस चुनाव को फर्जी बताते हुए देश की सर्वोच्च अदालत में राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. हालांकि चुनाव आयोग उनके आरोपों को सिरे से नकार दिया था. इस कथित फजीर्वाड़े के बाद सेना ने हाल ही में कार्रवाई की धमकी दी थी. इसके बाद से ही तख्ता पलट की आशंकाएं बढ़ गई थीं. तख्तापलट के बाद संयुक्त राष्ट्र समेत दुनिया के कई देशों ने म्यांमार के सैनिक जुंता के इस कदम को असंवैधानिक करार दिया था. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने तो प्रतिबंध लगाने की चेतावनी तक दे डाली है. 

Source : News Nation Bureau

म्यांमार INDIA Aung San Suu Kyi Myanmar Coup arrested America वृद्ध नेता तख्तापलट Leaders आंग सान सू ची गिरफ्तार
      
Advertisment