भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन के बर्मिंघम में शनिवार को मनाए जाने वाले बुरहान वानी डे कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। आतंकी बुरहान वानी को भारतीय सुरक्षा बलों ने पिछले साल 8 जुलाई को मार गिराया था।
बुरहान वानी डे मनाने के लिये बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने रद्द कर दिया है।
भारत ने बुरहान वानी डे मनाने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ब्रिटिश सरकार से विरोध दर्ज किया था और पूछा था कि यहां की सरकार अपनी जमीन पर आतंकवादियों का महिमामंडन करने की इजाजत कैसे दे सकती है।
ब्रिटेन में रह रहे कश्मीरी अलगाववादियों के समूहों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने की सालगिरह पर कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया था।
और पढ़ें: भारत-इज़राइल के बीच 7 अहम समझौते, 10 खास बातें
भारत के उप उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने ब्रिटिन के विदेश विभाग को बुरहान वानी के अपराधों और कश्मीर घाटी में हिंसा भड़काए जाने की लिखित जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने लिखा था कि कश्मीर पर रैली एक अलग मसला हो सकता है, लेकिन एक आतंकवादी का महिमामंडन किया जाना स्वीकार नहीं है।
और पढ़ें: 'रॉबर्ट वाड्रा' बताए जाने पर भड़के लालू, मोदी के खिलाफ करेंगे केस
चीन की धमकी पर बोला भारत, गतिरोध कूटनीति से सुलझेगा
Source : News Nation Bureau