logo-image

भारत से डरा चीन, अग्नि-5 की तरह मिसाइल बनाने में पाकिस्तान की कर सकता है मदद

चीन अग्नि-5 जैसी मिसाइल बनाने में पाकिस्तान की मदद कर सकता है।

Updated on: 06 Jan 2017, 07:37 AM

highlights

  • अग्नि-5 के परीक्षण पर बोला चीन, भारत ने यूएन की ओर से लगाई गईं सीमाएं तोड़ी
  • चीन के अखबार ने कहा, पाकिस्तान को भी इसी तरह का विशेषाधिकार मिलना चाहिए
  • अग्नि-5 5,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम, जद में आता है चीन और पाक

नई दिल्ली:

भारत ने अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण कर दुनिया को अपनी शक्ति का एहसास कराया है। वहीं भारत के इस कदम से चीन घबराया है। वह अग्नि-5 जैसी मिसाइल बनाने में पाकिस्तान की मदद कर सकता है। आपको बता दें की अग्नि-4 और 5 की जद में चीन और पाकिस्तान आता है जिससे दोनों देश डरा हुआ है। अग्नि-5 5,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।

चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने संपादकीय में लिखा, 'भारत ने परमाणु हथियारों एवं लंबी दूरी की मिसाइलों पर संयुक्त राष्‍ट्र (यूएन) की ओर से लगाई गईं सीमाएं तोड़ी हैं और पाकिस्तान को भी इसी तरह का विशेषाधिकार मिलना चाहिए।'

संपादकीय में संकेत दिया गया कि पाकिस्तान ने किसी लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया तो चीन उसका समर्थन करेगा। अखबार ने कहा, 'सामान्य रूप से भारत के लिए समूची दुनिया को अपनी जद में लेने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण करना मुश्किल बात नहीं है। अगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इस पर कोई आपत्ति नहीं होती है तो रहने दें। पाकिस्तान की परमाणु मिसाइलों की रेंज में भी इजाफा होगा। अगर दुनिया इसे स्वीकार करती है तो चीन को भी ऐसा करना चाहिए।'

और पढ़ें: चीन तक पहुंचने वाली अग्नि-IV मिसाइल परीक्षण सफल

अखबार ने कहा, 'अगर पश्चिमी देश भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्‍न देश स्वीकार करते हैं और वे भारत एवं पाकिस्तान के बीच परमाणु हथियारों की होड़ के प्रति बेरुखी बरतते हैं तो चीन आवश्यकता अनुसार इन परमाणु नियमों के अनुपालन से नहीं हटेगा और इसके लिए सख्ती से खड़ा रहेगा।'

और पढ़ें: अग्नि 5 मिसाइल की पांच ख़ास बातें

अखबार ने संपादकीय में कहा, 'चीनी यह नहीं मानते कि भारत के विकास ने उनके लिए कोई बड़ा खतरा पैदा किया है।'