New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/28/13-ImranKhan.jpg)
2 नवंबर को पीटीआई ने इस्लामाबाद में बंद करने का ऐलान किया। (File Photo- Getty Images)
पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ इमरान खान के इस्लामाबाद बंद ऐलान से निवेशकों काे जबरदस्त नुकसान हुआ है। 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के शेयर मार्केट में 3.75 फीसदी गिरावट आई है और इस दौरान बाजार से निवेशकों ने 3.4 अरब डॉलर निकाले हैं।
Advertisment
क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के इस्लामाबाद बंद के ऐलान के बाद बाजार कई तरह की आशंकाओं से घिरा हुआ है। इमरान खान ने नवाज शरीफ सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बंद का आह्वान किया है।
पनामा पेपर लीक में नाम आने के बाद से नवाज शरीफ विपक्ष के निशाने पर हैं। हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा लीक मामले में नवाज शरीफ को नोटिस जारी किया है।
Source : News Nation Bureau