इमरान खान के इस्लामाबाद बंद के ऐलान के बाद निवेशकों ने पाकिस्तानी बाजार से 3.4 बिलियन डॉलर निकाल लिए हैं

पाकिस्तान के एक अख़बार के मुताबिक बाजार से निवेशकों ने 3.4 बिलियन डॉलर निकाल लिए।

पाकिस्तान के एक अख़बार के मुताबिक बाजार से निवेशकों ने 3.4 बिलियन डॉलर निकाल लिए।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
इमरान खान के इस्लामाबाद बंद के ऐलान के बाद निवेशकों ने पाकिस्तानी बाजार से 3.4 बिलियन डॉलर निकाल लिए हैं

2 नवंबर को पीटीआई ने इस्लामाबाद में बंद करने का ऐलान किया। (File Photo- Getty Images)

पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ इमरान खान के इस्लामाबाद बंद ऐलान से निवेशकों काे जबरदस्त नुकसान हुआ है। 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के शेयर मार्केट में 3.75 फीसदी गिरावट आई है और इस दौरान बाजार से निवेशकों ने 3.4 अरब डॉलर निकाले हैं।

Advertisment

क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के इस्लामाबाद बंद के ऐलान के बाद बाजार कई तरह की आशंकाओं से घिरा हुआ है। इमरान खान ने नवाज शरीफ सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। 

पनामा पेपर लीक में नाम आने के बाद से नवाज शरीफ विपक्ष के निशाने पर हैं। हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा लीक मामले में नवाज शरीफ को नोटिस जारी किया है। 

Source : News Nation Bureau

pakistan share market imran-khan Nawaaz Sharif
Advertisment