अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी के बाद अब थाईलैंड की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में ‘सवास्दी PM मोदी ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘सवास्दी PM मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. ‘सवास्दी PM मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बखान किया और आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने का खास अंदाज में जिक्र किया. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के साथ भारत के हजारों साल के ऐतिहासिक संबंधों का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा, पता नहीं पर शपथ ग्रहण के लिए स्टेज बनाने की तैयारियां जोरों पर
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत-थाईलैंड के रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच का रिश्ता है, ऐसा नहीं है. इतिहास के हर पल ने, इतिहास की हर घटना ने, हमारे संबंधों को विकसित और विस्तृत किया है. संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, अध्यात्म के हैं.
यहां देखें और सुनें पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व में जहां भी भारतीय हैं, वे भारत से संपर्क में रहते हैं. यह खुशी का विषय है. पिछले पांच सालों में मैंने बहुत से देशों की यात्रा की है. हर जगह भारतीय समुदाय से मिलने की कोशिश करता हूं. जब भी ऐसी मुलाकात हुई है, हर एक में मैंने भारत और उनके मेजबान देश की सभ्यताओं का संगम देखा है.
यह भी पढ़ें : 'जब दिल्ली की अदालतों पर ताले थे, तब भी अपनी अदालत में फैसले सुनाता रहा'
थाईलैंड में सवास्दी का मतलब हैलो होता है. किसी का अभिवादन होने पर थाईलैंड में सवास्दी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 3 दिन के थाईलैंड दौरे पर बैंकॉक पहुंचे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो