हार्वे के बाद अब अमेरिका पर इरमा तूफान की मार, कई इलाकों में अलर्ट जारी

इरमा तूफान के सोमवार को लिवार्ड आइलैंड की ओर बढ़ने के साथ ही कैरेबियाई ट्वीपों से लेकर फ्लोरिडा तक अलर्ट जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
हार्वे के बाद अब अमेरिका पर इरमा तूफान की मार, कई इलाकों में अलर्ट जारी

इरमा तूफान हुआ और खतरनाक (प्रतीकात्मक फोटो)

अटलांटिक में दस्तक दे चुके शक्तिशाली तूफान इरमा को अधिकारियों ने खतरनाक माने जाने वाले कैटेगरी-4 में रखा है।

Advertisment

तूफान के सोमवार को लिवार्ड आइलैंड की ओर बढ़ने के साथ ही कैरेबियाई ट्वीपों से लेकर फ्लोरिडा तक अलर्ट जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है।

अमेरिका के नेशनल हेरिकेन सेंटर (एनएचसी) के मुताबिक इरमा तूफान के कारण क्षेत्र में हवा 215 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है।

एनएचसी ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में स्थिति और भयावह हो सकती है। सेंटर के पूर्वानुमान के अनुसार इरमा तूफान अमेरिकी समय के मुताबिक मंगलवार की रात या बुधवार सुबह लिवार्ड आइलैंड के कुछ क्षेत्रों ऊपर से या बेहद पास से गुजर सकता है।

यह भी पढ़ें: हाईड्रोजन बम के बाद ISBM मिसाइल दाग सकता है किम जोंग, दक्षिणी कोरिया ने किया दावा

यह कैरेबियाई द्वीप तक छह सितंबर को पहुंच सकता है। एनएचसी ने इसके तेज प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा, 'इरमा एक प्रभावशाली तूफान बन गया है।'

हार्वे तूफान से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Harvey IRMA America hurricane
      
Advertisment