हत्यारे को माफी मिलने के बाद 2 कैदी जेल की छत पर चढ़े, राष्ट्रपति से क्षमा की लगाई गुहार

कई अन्य दोषी भी अपनी मांग को लेकर जेल में भूख हड़ताल कर रहे हैं. जयमहा को क्षमा दिए जाने की देश में काफी आलोचना हुई.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
हत्यारे को माफी मिलने के बाद 2 कैदी जेल की छत पर चढ़े, राष्ट्रपति से क्षमा की लगाई गुहार

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना द्वारा धनी और जानेमाने परिवार से संबंधित एक हत्यारे को क्षमादान दिए जाने के बाद वहां दो कैदी जेल की छत पर चढ़ गए और उन्होंने अपने लिए भी राष्ट्रपति से क्षमा की गुहार लगाई. दोनों कैदियों को मौत की सजा सुनायी गयी है. सिरिसेना ने ज्यूड जयमहा को माफी दे दी थी जिसके बाद वह शनिवार को वेलिकाडा जेल से रिहा कर दिया गया. उसे 2005 में स्वीडन की महिला मित्र की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था. इसके बाद यहां वेलिकाडा जेल में दो कैदी सोमवार को छत पर चढ़ गए और उन्होंने मांग की कि राष्ट्रपति को उन्हें भी माफी देनी चाहिए. जेल अधिकारियों ने उन दोनों के नाम नहीं बताते हुए यह जानकारी दी.

Advertisment

उन्होंने बताया कि कई अन्य दोषी भी अपनी मांग को लेकर जेल में भूख हड़ताल कर रहे हैं. जयमहा को क्षमा दिए जाने की देश में काफी आलोचना हुई. सिरिसेना 16 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद पद छोड़ देंगे. उन्होंने पिछले महीने कहा था कि वह जयमहा को क्षमादान देने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि जेल में उसका व्यवहार अच्छा रहा है और वह 19 साल की उम्र से जेल में है. सुनवाई के दौरान अदालत से कहा गया था कि पीड़िता की खोपड़ी में 64 फ्रैक्चर थे. जयमहा को शुरुआत में 12 साल की जेल हुई थी. जब उसने इस सजा के खिलाफ अपील की, तो उसकी अपील को खारिज करते हुए अदालत ने सजा को बढ़ाकर मौत की सजा में बदल दिया. इस सजा को 2014 में उच्चतम न्यायालय ने भी कायम रखा. 

Prisioner srilanka Forgive killer President
      
Advertisment