/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/24/40-hafizsaed.jpg)
हाफिज सईद (फोटो- ANI)
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद ने नजरबंदी से रिहा होने के बाद जमकर खुशियां मनाई। हाफिज के समर्थकों ने उसे मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
नजरबंदी से छूटने के बाद हाफिज ने कहा, 'कश्मीरियों की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा। मैं कश्मीर के लिए पूरे देश से लोगों को जुटाऊंगा।'
रिहाई के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंक को लेकर करारा हमला किया है। भारत ने हाफिज की रिहाई के फैसले को शर्मनाक बताते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का सिर्फ ढोंग करता है।
Lahore: 26/11 mastermind #HafizSaeed has been released from house arrest after Pakistan court's order. pic.twitter.com/py621X5yBL
— ANI (@ANI) November 24, 2017
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, 'यह साफ है कि आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अब उसका असली चेहरा सबके सामने है।'
प्रवक्ता ने कहा, 'उसकी रिहाई ने एक बार फिर से पाकिस्तान सरकार की गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में आतंकियों को मुख्यधारा में शामिल किए जाने की कोशिश की जा रही है।'
इसे भी पढ़ेंः हाफिज की रिहाई से नाराज भारत, कहा-आतंकियों को मुख्य धारा में शामिल करने की साजिश रच रहा पाकिस्तान
गौरतलब है कि सईद की नजरबंदी को बढ़ाए जाने की पाकिस्तान सरकार ने अपील की थी, जिसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जूडिशियल रिव्यू बोर्ड ने खारिज करते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- हाफिज सईद ने नजरबंदी से रिहा होने के बाद जमकर खुशियां मनाई
- मिठाई खिलाकर समर्थकों ने किया स्वागत, कहा-कश्मीर के लिए लड़ता रहूंगा
Source : News Nation Bureau