चीन पर अब एक और नए वायरस का हमला, हो सकती है खाने तक की दिक्कत

कोरोना के बाद हंता वायरस संक्रमण से एक की मौत हो गई थी. वहीं, अब फसलों में लगने वाला वायरस यहां आ पहुंचा है, जिससे बचने के लिए सरकार को टनों फसल नष्ट करनी पड़ी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China New Corona Virus

चीन में Corona के बाद नए वायरस का हमला.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दुनिया भर को कोरोना वायरस (Corona Virus) बांटने वाले चीन (China) के लिए भी आने वाले दिन राहत भरे नहीं लग रहे हैं. एक तो वहां ठीक हो चुके कोविड-19 संक्रमितों को नए सिरे से वायरस अपनी चपेट में ले रहा है. बीते 24 घंटों में ही 40 लोगों में कोरोना के लक्षण फिर से पाए गए. वहीं कोरोना वायरस के बाद एक के बाद एक नया वायरस हमला कर रहा है. कोरोना के बाद हंता वायरस संक्रमण से एक की मौत हो गई थी. वहीं, अब फसलों में लगने वाला वायरस यहां आ पहुंचा है, जिससे बचने के लिए सरकार को टनों फसल नष्ट करनी पड़ी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः आगरा में कोरोना के 12 नए मामले, सभी एक निजी अस्पताल में हुए संक्रमित

टनों फसल करनी पड़ी नष्ट
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चिली से करीब 4 टन मक्के के बीज मंगाए गए थे. चीन पहुंचने पर शंघाई के कस्टम ऑफिसर्स ने पाया कि इसमें फसलों का खतरनाक वायरस मौजूद हैं. मेज ड्वार्फ मौजैक वायरस पूरी की पूरी फसल तबाह कर सकता है. इसके चलते फसलों को होने वाले नुकसान से भारी आर्थिक चपत भी लग सकती है. इसे फैलने से रोकने के लिए कस्टम ऑफिसर्स ने 2 खेपों में आए बीजों को नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ेंः पूर्वी दिल्ली में मिला एक कोरोना पॉजिटिव केस, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटा प्रशासन

समय-समय पर हो रहा वायरस का शिकार
चीन एवियन फ्लू का सामना भी काफी वक्त से कर रहा है. एवियन इन्फ्लुएंजा के सबसे खतरनाक स्ट्रेन्स में से एक एच5एन1 1996 सबसे पहले चीन में ही पाया गया था. वहीं, 2017 में चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को जानकारी दी थी कि एच7एन9 के कारण चीन में 35 जानें चली गई थीं। 2013 में एक महिला की मौत यहां एच10एन8 स्ट्रेन के कारण हो गई थी जो अपनी तरह का पहला केस था. अब हुबेई प्रांत के वुहान में पिछले साल नवंबर से शुरू हुए संक्रमण के चलते 3,339 लोगों की मौत हो गई थी. वुहान को अब जाकर बुधवार से लॉकडाउन से आजादी मिली है. वहीं, यह खतरनाक वायरस दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. कोरोना के बाद चूहों से फैलने वाले हंता वायरस ने भी युन्नान प्रांत में एक शख्स की जान ले ली थी.

HIGHLIGHTS

  • चीन (China) के लिए भी आने वाले दिन राहत भरे नहीं लग रहे हैं.
  • कोविड-19 संक्रमितों को नए सिरे से वायरस अपनी चपेट में ले रहा है.
  • हंता के बाद अब फसलों में लगने वाला वायरस चीन में आ पहुंचा है.
covid-19 Crops Destroyed Wuhan Hanta VIrus corona-virus china
      
Advertisment