कोरोना वायरस के कहर के बाद चीन में वन्यजीव खाने पर पाबंदी

इस कानून के मुताबिक सभी वन्यजीव संरक्षण कानून और अन्य कानूनों के मुताबिक वन्यजीव को पकड़ने, व्यापार करने और खाने पर पाबंदी लगायी जानी चाहिए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China Food Wild Animals

कोरोना वायरस के बाद वन्यजीव खाने पर लगी रोक.( Photo Credit : एजेंसी)

कोरोना वायरस Corona Virus) के कहर के बाद चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (NPC) ने हाल में अवैध वन्यजीव व्यापार (Wild Animal Trade) पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक कानून पारित किया और पूर्ण रूप से चीन (China) में वन्यजीवों के खाने (Food) पर पाबंदी (Banned) लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही चीन ने वन्यजीव से संबंधित गैरकानूनी कार्रवाइयों पर कड़ी सजा देने का निर्णय लिया है. चीन के विभिन्न स्थलों के लोगों ने इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि वे आशा करते हैं कि इस प्रस्ताव का प्रसार किया जाएगा और वन्यजीव खाने पर पाबंदी लगाने की ठोस कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर CJI का बयान- हम सबकी सुन रहे हैं लेकिन हमारी भी कुछ सीमाएं हैं

कड़ी सजा का प्रावधान
इस कानून के मुताबिक सभी वन्यजीव संरक्षण कानून और अन्य कानूनों के मुताबिक वन्यजीव को पकड़ने, व्यापार करने और खाने पर पाबंदी लगायी जानी चाहिए. राष्ट्रीय संरक्षण की सूची में अहम पारिस्थितिकी, वैज्ञानिक व सामाजिक मूल्य वाले थलीय वन्यजीवों और अन्य थलीय वन्यजीवों को खाना मनाया जाता है. इस संदर्भ में चीनी कानून सोसाइटी के सदस्य, पेइचिंग देश्यांग विधि कार्यालय के प्रधान आन श्यांग ने कहा कि इस कानून ने मौजूदा वन्यजीवों के संरक्षण का उल्लंघन करने वाली कार्रवाइयों की कड़ी सजा देने के अलावा यह भी स्पष्ट किया कि थलीय वन्यजीव खाने की मनाही है. पहले कुछ लोगों ने कृत्रिम पालन करने के तरीकों से वन्यजीवों का व्यापार कानूनी बनाया. अब यह भी गैरकानूनी होगा.

यह भी पढ़ेंः निर्भया के गुनहगारों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पवन की क्‍यूरेटिव पिटीशन खारिज की

वैज्ञानिक अनुसंधान में रहेगी छूट
चीनी कृषि व गांव मंत्रालय के अधिकारी हान श्वू ने कहा कि उन का मंत्रालय चीनी राष्ट्रीय वन्य व घास ब्यूरो के साथ जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा को गारंटी देने और जल उत्पादों की सप्लाई सुरक्षा को गारंटी देने के सिद्धांत के आधार पर संबंधित सूची का बंदोबस्त कर रहा है, ताकि खाने पर पाबंदी लगाने वाले वन्यजीवों की सूची स्पष्ट करे. यह सूची चीनी राज्य परिषद की पुष्टि के बाद जारी की जाएगी. इस कानून प्रस्ताव में कहा गया कि वैज्ञानिक अनुसंधान, औषधि और प्रदर्शन आदि खास प्रयोग के लिए वन्यजीव नियमों का पालन करने हुए कुछ रियायत की जरूरत है, लेकिन संबंधित नियमावलियों के मुताबिक सख्त जांच या परीक्षण करना भी जरूरी है.

HIGHLIGHTS

  • चीन में अवैध वन्यजीव व्यापार पर प्रतिबंध.
  • गैरकानूनी कार्रवाइयों पर कड़ी सजा का प्रावधान.
  • कृत्रिम पालन का व्यापार भी गैरकानूनी.
Banned corona-virus china wild life
      
Advertisment