logo-image

चीन के बाद अब इटली पर कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में 475 लोगों ने जान गंवाई

चीन के बाद अब इटली कोरोना वायरस का कोपभाजन बन रहा है. इटली में मौत का आंकड़ा तेजी से ऊपर जा रहा है. बुधवार को तो इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 475 लोगों की मौत हो गई.

Updated on: 19 Mar 2020, 10:15 AM

नई दिल्‍ली:

चीन के बाद अब इटली कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोपभाजन बन रहा है. इटली में मौत का आंकड़ा तेजी से ऊपर जा रहा है. बुधवार को तो इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 475 लोगों की मौत हो गई. किसी देश में कोरोना वायरस से एक दिन में हुई यह सर्वाधिक मौतें हैं. इससे पहले इटली में एक दिन में 368 लोगों ने जान गंवाई थी. इटली में कोरोना वायरस से अब तक 2,978 लोग मारे जा चुके हैं. पूरे यूरोप में 80,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक 3500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारत की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस के 169 मामले सामने आए हैं. हालांकि इनमें से 14 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का दुर्दिन दूर करने के लिए नए अध्‍यक्ष का चुनाव होना चाहिए: कपिल सिब्‍बल

अमेरिका में 105 लोगों की मौत, कनाडा की सीमा सील 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 8000 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका जैसे देश में कोरोना वायरस अब तक 105 लोगों की जान ले चुका है और यह वायरस वहां के 50 राज्यों में फैल गया है. ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस से अब तक 450 से अधिक लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कनाडा से लगी सीमा गैर-जरूरी यातायात के लिये अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान कर दिया. ट्रंप के अनुसार, यह फैसला दोनों देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद लिया गया है और इससे दोनों देशों के बीच कारोबार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. पाकिस्तान की बात करें तो कोरोना वायरस से अब तक वहां 289 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : अब शादी -समारोह पर भारी पड़ा कोरोना, कैंसिल हो रहीं बुकिंग

ईरान में अब तक 1135 की मौत 

रूस ने बुधवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक ही रात में 29 प्रतिशत बढ़ी है और कुल 147 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 31 मामले सामने आए. इसके साथ ही वहां संक्रमितों की संख्या अब 116 हो गई है. ईरान की बात करें तो कोरोना वायरस वहां 1,135 से अधिक लोगों को निगल चुका है. राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार का कहना है कि कोरोना से 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,361 लोग संक्रमित हैं.