ब्रिक्स के बाद चीन के बदले बोल, कहा- 'अच्छे भाई' पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की

चीन ने कहा कि 'अच्छे भाई व मजबूत दोस्त' पाकिस्तान ने आतंकवाद का मुकाबला करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ब्रिक्स के बाद चीन के बदले बोल, कहा- 'अच्छे भाई' पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की

आतंकवाद पर चीन ने पाकिस्तान का किया बचाव (फाइल फोटो)

पाकिस्तान स्थित आंतकवादी समूहों की निंदा में ब्रिक्स सदस्यों का साथ देने के बाद चीन शुक्रवार को अपने सदाबहार दोस्त का बचाव करता नजर आया। चीन ने कहा कि 'अच्छे भाई व मजबूत दोस्त' पाकिस्तान ने आतंकवाद का मुकाबला करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

Advertisment

अपने पाकिस्तानी समकक्ष ख्वाजा आसिफ से मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, 'चीन से बेहतर पाकिस्तान को कोई नहीं समझ सकता।'

संवाददाता सम्मेलन में आसिफ के साथ मौजूद वांग यी ने कहा, 'जब आतंकवाद से मुकाबले का मुद्दा आता है तो हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने स्पष्ट तौर पर स्पष्ट ईमानदारी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। इसकी तुलना में कुछ देशों को पाकिस्तान को वह श्रेय देने की जरूरत है, जिसका वह हकदार है।'

चीन ने आसिफ को शियामेन में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद आधिकारिक दौरे का निमंत्रण दिया था। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल पांच सदस्य देशों ने अपने संयुक्त घोषणा पत्र में पाकिस्तान स्थित भारत विरोधी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए मोहम्मद को नामित किया था।

इस कदम को भारत की जीत के तौर पर देखा गया, जिससे कुछ चीनी जानकारों ने चिंता जताई कि इससे चीन व पाकिस्तान के संबंधों में तनाव आ सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस को संबोधित करते हुए वांग ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक मुद्दा है और इससे निपटने के लिए सभी देशों के समन्वित प्रयास की जरूरत है। वांग ने कहा, 'एक दूसरे को दोषी ठहराने के बजाय देशों के एक दूसरे के साथ काम करने की जरूरत है।'

और पढ़ें: अमेरिका ने बंद किया पाकिस्तान का हबीब बैंक, मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान, चीन का एक अच्छा भाई व प्रगाढ़ दोस्त है। कोई भी चीन से बेहतर पाकिस्तान को नहीं समझ सकता है। सालों से पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित रहा है और इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की सरकार व लोगों ने बड़े प्रयास किए हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानियां दी हैं और इस तरह के प्रयास व कुर्बानियों को सभी को देखना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इसे मान्यता देनी चाहिए।' आतंकवादियों को पनाह देने के आरोपों पर चीन ने हमेशा पाकिस्तान का बचाव किया है।

चीन ने पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। वह पाकिस्तान में 50 अरब डॉलर का आर्थिक गलियारा बना रहा है। यह चीन के महत्वाकांक्षी वन बेल्ट व रोड परियोजना का हिस्सा है।

और पढ़ें: चीन ने पूछा, क्या भारत के आर्मी चीफ बिपिन रावत युद्ध संबंधी बयान देने के लिए 'अधिकृत' हैं?

HIGHLIGHTS

  • आतंकवाद पर चीन ने पाकिस्तान का किया बचाव, कहा-अच्छे दोस्त ने अच्छा काम किया है
  • विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, 'चीन से बेहतर पाकिस्तान को कोई नहीं समझ सकता
  • ब्रिक्स सम्मेलन में चीन ने लश्कर, जैश को माना था आतंकी संगठन

Source : IANS

brics Terrorism Declaration china pakistan
      
Advertisment