/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/24/popstar-99.jpg)
अफगानिस्तान की पॉप स्टार बोलीं- गनी ने शर्मसार किया, भारत से ही सहारा( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अफगानिस्तान की टॉप पॉप स्टार अरयाना सईद ने भी अशरफ गनी के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने अशरफ गनी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने काफी शर्मसार किया है.
अफगानिस्तान की पॉप स्टार बोलीं- गनी ने शर्मसार किया, भारत से ही सहारा( Photo Credit : ANI)
अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से अफरातफरी का माहौल है. अधिकांश लोगों में पूर्व की अशरफ गनी सरकार के खिलाफ काफी रोष है. अब अफगानिस्तान की टॉप पॉप स्टार अरयाना सईद ने भी अशरफ गनी के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने अशरफ गनी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने काफी शर्मसार किया है. सईद ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अब भारत ही एकमात्र सहारा है. अरयाना सईद ने कहा, 'अशरफ गनी ने जिस तरह पाकिस्तानियों के हाथों देश छोड़ दिया, उससे मैं बहुत निराश हूं. उन्होंने हमारे लोगों, देश, हमारी सेना को शर्मसार किया है. हम किसी नेता के बिना कैसे लड़ सकते हैं?'
अरयाना सईद ने कहा कि 'मैं पूरे अफगानिस्तान की ओर से मैं भारत के प्रति आभार व्यक्त करती हूं और शुक्रिया कहना चाहूंगी. इस मुसीबत की घड़ी में हमें यह पता लग गया है कि पड़ोसी देशों में सिर्फ भारत ही हमारा अच्छा दोस्त है. भारत हमेशा हमारे साथ अच्छा रहा. वह सच्चा दोस्त रहा, मददगार रहा और जिन अफगानियों ने भारत में शरण ली उनके साथ भी अच्छा व्यवहार किया गया. मैं भारत में रहे जिस भी अफगानी से मिली, उन्होंने वहां के बारे में अच्छा ही बताया। हम आभारी हैं.'
पाकिस्तान पर मढ़ा दोष
अरयाना ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पाकिस्तान पर दोष मढ़ा है. उन्होंने कहा कि 'सालों से हमने वीडियो और कई सबूत देखें हैं जिससे साबित होता है कि तालिबान को ताकतवर बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हम सब जानते हैं कि तालिबान को पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है. उन्हें पाकिस्तान से निर्देश मिलते हैं। उनके अड्डे पाकिस्तान में हैं, जहां उन्हें ट्रेनिंग मिलती है.'
Source : News Nation Bureau