अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 113 आतंकी ढेर, 50 अन्य घायल

अफगानिस्तान के कई प्रांतों में सुरक्षा बलों के अभियान में 113 आतंकवादी मारे गए, जबकि 50 अन्य घायल हो गए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 113 आतंकी ढेर, 50 अन्य घायल

अफगानिस्तानः सैनिकों ने 113 आतंकीयों को किया ढेर

अफगानिस्तान के कई प्रांतों में सुरक्षा बलों के अभियान में 113 आतंकवादी मारे गए, जबकि 50 अन्य घायल हो गए हैं। यह अभियान पिछले 24 घंटों के दौरान उन प्रांतों में चलाए गए, जहां आतंकवादी सक्रिय हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रक्षा मन्त्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा है, 'अफगान राष्ट्रीय रक्षा व सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग अलग प्रांतों में आतंकवादियों के सफाये के लिए ऑपरेशन चलाए थे।'

बयान के अनुसार, देश के 34 में से 17 प्रांतों में अभियान चलाए गए थे, जिस दौरान ये आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर हथियार भी जब्त किए और सड़क किनारे रखे कई बमों को निष्क्रिय भी किया गया।

इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान बनाएगा लीगल टीम

बता दें कि अफगानिस्तान से पिछले दो वर्षो में विदेशी सुरक्षा बलों की वापसी के बाद देश में आतंकी हमले बढ़े हैं। देश के नांगरहार प्रांत में गुरुवार रात गनीखेल जिले में हुए ताजा हमले में पांच पुलिसकर्मियों की जान चली गई। हमलावर जवानों के हथियार भी लूट ले गए।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

militant afghanistan
      
Advertisment