अफगानिस्तान : सुरक्षा बलों के हमले में 12 आतंकवादी हुए ढेर

उत्तर अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सुरक्षा बालों के अभियान में 12 आतंकीवादी को मार गिराए जाने की खबर है। इस गोलीबारी में कोई भी जवान आया नागरिक घायल नहीं हुआ है।'

उत्तर अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सुरक्षा बालों के अभियान में 12 आतंकीवादी को मार गिराए जाने की खबर है। इस गोलीबारी में कोई भी जवान आया नागरिक घायल नहीं हुआ है।'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान : सुरक्षा बलों के हमले में 12 आतंकवादी हुए ढेर

अफगानिस्तान : सुरक्षा बलों के हमले में 12 आतंकवादी हुए ढेर

उत्तर अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सुरक्षा बालों के अभियान में 12 आतंकवादी को मार गिराए जाने की खबर है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा है, ' शनिवार को पुलिस ने पबदख्शां प्रान्त के राघिस्तान जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हमले को विफल कर दिया। इस हमले में छह आतंकवादी मारे गए और तीन घायल हो गए है। अधिकारी ने यह भी बताया कि, 'इस गोलीबारी में कोई भी जवान आया नागरिक घायल नहीं हुआ है।'

इसे भी पढ़ेें : NGT ने दिल्ली में डीजल एंबुलेंसों के पंजीकरण की दी अनुमति

सेना के अधिकारी नस्त्रातुल्ला जमशीदी ने 'सिन्हुआ' से कहा कि छह अन्य आतंकवादियों को फरयाब प्रांत में मार गिराया गया। ये आतंकवादी अफगान एयर फोर्स द्वारा दौलताबाद जिले के रहमताबाद गांव में किए गए हवाई हमले में मारे गए है।

उन्होंने कहा, 'दौलताबाद, शिरीन तगब व ख्वाजा सब्जपोश जिलों में 'नवेद-3' अभियान चल रहा है।'

इसे भी पढ़ेें : ईरान ने कहा- अमेरिका विश्वास करने लायक देश नहीं, हर प्रतिबंध और खतरे का जवाब देंगे

अभी हाल ही में अफगानिस्तान कंधार में स्थित अमेरिकी सैनिकों के काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में सैनिकों की मौत हुई थी। तालिबान ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है। तालिबानी अपने पारंपरिक कब्जे वाले दक्षिणी व पूर्वी अफगानिस्तान से शांतिपूर्ण माने जाने वाले उत्तरी इलाके की तरफ बढ़े हैं। इस वजह से लड़ाई तेज हुई है।

इसे भी पढ़ेें : लश्कर आतंकी इस्माइल ने रची थी अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश, 3 गिरफ्तार: पुलिस

Source : News Nation Bureau

hindi news afghanistan soldier 12 terrorist death war
Advertisment