अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने से अफगान बलों को चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाक की वायुसेना तालिबान को एयर सपोर्ट मुहैया करवा रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान की वायु सेना ने अफगान सेना और वायु सेना को आधिकारिक चेतावनी जारी की है कि स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने के किसी भी कदम का पाकिस्तान वायु सेना द्वारा सामना किया जाएगा. पाक की वायु सेना अब तालिबान को कुछ इलाकों में नजदीकी हवाई सहायता मुहैया करा रही है.'' उन्होंने ये ट्वीट करके कहा, अफगानिस्तान ने कहा है कि अगर तालिबान के साथ बातचीत विफल रहती है तो वो भारत की सैन्य सहायता मांग सकती है.
यह भी पढ़ेः टेक्सास में भयंकर तूफान से मरने वालों की संख्या हुई 210
गौरतलब है कि बीते दिनों संघर्ष को देखते हुए अफगानिस्तान में कई देशों ने अपने कॉन्सुलेट को बंद कर दिया था. भारत ने भी अफगानिस्तान के कंधार स्थित वाणिज्यिक दूतावास से अपने स्टाफ को वापस बुला लिया है. विदेश मंत्रालय ने बताया था कि दूतावास को बंद नहीं किया गया है, बल्कि संघर्ष की वजह से कुछ समय के लिए कंधार के दूतावास से भारतीय स्टाफ को वापस बुलाया गया है. तब तक वीजा से जुड़ा हुआ कामकाज काबुल स्थित भारतीय दूतावास से किया जाएगा.
यह भी पढ़ेः केरी और पुतिन ने जलवायु मुद्दों पर सहयोग करने के महत्व पर जोर दिया
बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों के वापस लौटने के बाद देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. तालिबान का दावा है कि उसने अफगानिस्तान के 80 फीसदी हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. स बीच, देश में शांति स्थापित करने के लिए अफगानिस्तान के नेता तालिबान से दोहा में वार्ता करने वाले हैं. वहीं, अफगानिस्तान ने कहा है कि अगर तालिबान के साथ बातचीत विफल रहती है तो वो भारत की सैन्य सहायता मांग सकती है.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान की वायु सेना ने अफगान सेना और वायु सेना को आधिकारिक चेतावनी जारी की है
- पाक की वायु सेना अब तालिबान को कुछ इलाकों में नजदीकी हवाई सहायता मुहैया करा रही है
- तालिबान का दावा है कि उसने अफगानिस्तान के 80 फीसदी हिस्सों पर कब्जा कर लिया
Source : News Nation Bureau