logo-image

भारत के इन दो राज्यों के बराबर है अफगानिस्तान, पढ़ें पूरे देश की स्थिति

अफगानिस्तान पर 'तालिबानी राज' बढ़ता जा रहा है. तालिबानी आतंकियों ने अफगान के 85 फीसदी से ज्यादा हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. अगर यही हाल रहा तो बहुत जल्दी पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाएगा.

Updated on: 14 Aug 2021, 05:25 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान पर 'तालिबानी राज' बढ़ता जा रहा है. तालिबानी आतंकियों ने अफगान के 85 फीसदी से ज्यादा हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. अगर यही हाल रहा तो बहुत जल्दी पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाएगा. तालिबान के आतंकवादी काबुल से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है. तालिबान ने कंधार और गजनी समेत कई शहरों में भयंकर कत्लेआम मचाया है. अफगान राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने शनिवार को कहा कि फिलहाल देश में अस्थिरता का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान की जनता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस पर रोक लगाई जाएगी. राष्ट्रपति ने कहा कि ताजा हालातों को देखते हुए घरेलू और वैश्विक स्तर पर सलाह मशवरे की शुरुआत की गई है. बातचीत के जो भी नतीजे आएंगे उनको लोगों के साथ शेयर किया जाएगा.

भारत के राजस्थान और एमपी जितना बड़ा है अफगानिस्तान

  • अफगानिस्तान में कुल 34 राज्य और कुल 421 जिले हैं.
  • भारत के दो राज्य राजस्थान और एमपी के बराबर है अफगानिस्तान का क्षेत्रफल
  • तालिबान अफगानिस्तान के 85% हिस्से पर कब्जा कर चुका है.
  • कंधार, कुंदूज, हेरात, गजनी जैसे बड़े शहर पर तालिबान का कब्जा.

7  देशों की सरहद से जुड़ा अफगानिस्तान

  • पाकिस्तान
  • ईरान
  • तुर्कमेनिस्तान
  • उज्बेकिस्तान
  • ताजीकिस्तान
  • चीन
  • भारत

सभी सरहद पर तालिबान का कब्जा

  • चीन के साथ अफगानिस्तान की 76 किलोमीटर का पहाड़ी बॉर्डर एरिया है, जो चीन में उईगर आबादी वाले जिंजियांग से लगती है.
  • भारत के साथ अफगानिस्तान की 106  किलोमीटर बॉर्डर एरिया है, जो पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान से जुड़ा है. 
  • ईरान के साथ अफगानिस्तान की 921 किलोमीटर सीमा लगती है.
  • ईरान सीमा से जुड़े सभी राज्य नीमरोज, फराह और हेरात तालिबान के कब्जे में है.
  • पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान की 2670 किलोमीटर की सीमा लगती है.
  • पाकिस्तान सीमा से जुड़े अफगानिस्तान के 12 राज्य हैं.
  • पाकिस्तान सीमा से जुड़े राज्य नीमरोज़, कंधार, हेलमंद, ज़बुल, लोगर और बदख्शां तालिबान के कब्जे में है.
  • तुर्कमेनिस्तान के साथ अफगानिस्तान की 804  किलोमीटर सीमा लगती है.
  • तुर्कमेनिस्तान से लगे अफगानिस्तान के सभी राज्य बदघिस,सार ए पुल और जोज़जान तालिबान के कब्जे में है.
  • उज़्बेकिस्तान के साथ अफगानिस्तान की 144 किलोमीटर सरहद लगती है.
  • उज़्बेकिस्तान से लगे अफ़ग़ानिस्तान के समांगन और कुंदूज़ पर तालिबान का कब्जा है.
  • ताजीकिस्तान  के साथ अफगानिस्तान की 1357 किलोमीटर सरहद लगती है.
  • ताजिकिस्तान से लगे अफगानिस्तान के तखार पर तालिबान का कब्जा है.

8 दिनों में 18 राज्यों पर तालिबान का क़ब्ज़ा

  • 6 अगस्त को नीमरोज
  • 7 अगस्त को जोजजान
  • 8 अगस्त को सार ए पुल, कुंदूज और तखार
  • 9 अगस्त को समांगन 
  • 10 अगस्त को फराह और बागलन
  • 11 अगस्त को बदख्शां
  • 12 अगस्त को गजनी, हेरात, कंधार
  • 13 अगस्त को हेलमंद, बदघिस, घोर, लोगर, उरूजगन और जबुल     
  • 14  अगस्त को काबुल से 11  किलोमीटर दूर लोगर के चार असयाब जिले तक पहुंच   

अफगान सरकार Vs तालिबान/ तादाद में कम-फिर भी अफगान फौज पर भारी तालिबान 

सरकार- 325000 सेना के जवान
तालिबान- 200000 फ़ाइटर

सरकार- 29 फाइटर एयरक्राफ्ट
तालिबान- 00 फाइटर एयरक्राफ्ट

सरकार- 193 हेलीकॉप्टर
तालिबान- 00 हेलीकॉप्टर

सरकार- 1065 बख्तरबंद गाड़ियां
तालिबान- 00 बख्तरबंद गाड़ियां

सरकार- 120 तोप
तालिबान- 00 तोप

सरकार- 25 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर 
तालिबान- रॉकेट लांचर है, लेकिन संख्या पता नहीं

सरकार- 5-6 अरब डॉलर सालाना कमाई
तालिबान- 1.6 से 3 अरब डॉलर सालाना कमाई

सरकार- काबुल समेत कुछ हिस्सों तक सीमित
तालिबान- 34  में से 18  राज्यों पर कब्जा