अफगानिस्तान में IED बम विस्फोट में 7 की मौत

सोमवार को हुए दो आईईडी बम विस्फोटों में राजमार्ग पुलिस प्रमुख सहित सात लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है.

सोमवार को हुए दो आईईडी बम विस्फोटों में राजमार्ग पुलिस प्रमुख सहित सात लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
IED Explosion

आईईडी धमाकों से थर्राया काबुल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अफगानिस्तान में सोमवार को हुए दो आईईडी बम विस्फोटों में राजमार्ग पुलिस प्रमुख सहित सात लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, परवन प्रांत में प्रांतीय राजमार्ग पुलिस प्रमुख वली मोहम्मद सहित पांच पुलिस अधिकारियों को ले जा रहे उनके वाहन आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisment

वहीं बदगीस प्रांत में मुकुर जिले में एक आईईडी की चपेट में आने से एक मालवाहक ट्रक में विस्फोट होने से दो नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने सड़क किनारे बम लगाने का आरोप तालिबान आतंकवादी समूह पर आरोप लगाया है. गौरतलब है कि आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को दावा किया था कि पिछले तीन दिनों में देश भर में हुए विस्फोटों में 28 नागरिक मारे गए और 47 अन्य घायल हो गए. 

इसके बाद ही सोमवार को ये घटनाएं सामने आई हैं. मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान में पिछले तीन महीनों में कुल 37 आत्मघाती हमलों और 510 विस्फोटों में लगभग 500 नागरिकों की मौत हुई है और 1,050 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यूएन असिस्टेंस मिशन ऑफ अफगानिस्तान (यूएनएएमए) की अक्टूबर में जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 30 सितंबर तक कुल 2,117 नागरिक मारे गए और 3,822 घायल हुए.

Source : News Nation Bureau

afghanistan अफगानिस्तान काबुल Dead आईईडी बम विस्फोट बगदाद Bagdad IED Explosion
      
Advertisment