काबुल: शादी समारोह में जबरदस्त धमाका, 63 लोगों की मौत, 100 घायल

धमाके के समय हॉल लोगों से भरा हुआ था. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाया. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
काबुल: शादी समारोह में जबरदस्त धमाका, 63 लोगों की मौत, 100 घायल

प्रतिकात्मक तस्वीर

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में हुए इस जबरदस्त बम धमाके में 63 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा शनिवार रात को हुआ. धमाके के समय हॉल लोगों से भरा हुआ था. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाया. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

Advertisment

यह भी पढे़ं: चीन की एक जहाज समुद्र में डूबी, 7 की मौत, 2 लोग लापता

यह भी पढे़ं: इमरान भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर घटाएं तनाव: डोनाल्ड ट्रंप

बता दें, एक तरफ जहां अफगानिस्तान गृह युद्ध का खतरा झेलल रहा है तो वहीं दूसरी इन बम धमाकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. इससे 10 दिन पहले भी काबुल में एक बम धमाका हुआ था. उस समय ये धमाका एक कार में हुआ था. इस हादसे में करीब 95 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान के हेरात-कंधार में भी जबरदस्त धमाका हुआ था जिसमें करीब 34 लोगों की मौत हो गई थी. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

blast blast-in-kabul Kabul afghanistan
      
Advertisment