अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स ने हेलमांड प्रांत में अल-कायदा के 6 और 17 तालिबान के आतंकी मार गिराए

अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स ने हेलमांड प्रांत में अल-कायदा के 6 और 17 तालिबान के आतंकी मार गिराए

अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स ने हेलमांड प्रांत में अल-कायदा के 6 और 17 तालिबान के आतंकी मार गिराए

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स ने हेलमांड प्रांत में अल-कायदा के 6 और 17 तालिबान के आतंकी मार गिराए

तालिबानी आतंकी (फाइल)

अफगानिस्तान में अल-कायदा के 6 और तालिबान आतंकी संगठन के 17 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पाकिस्तान के टेलीविजन न्यूज चैनल टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तानी स्पेशल फोर्सेज ने एक ऑपरेशन के तहत अल-क़ायदा के 6 और तालिबान के 17 आतंकियों के अफगानिस्तान के हेलमांड प्रांत में में मार गिराया है. अफगानिस्तान के विशेष सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन को मूसा काला जिले में अंजाम दिया है. एनडीएस (राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय) का कहना है कि 'ऑपरेशन में मारे गए अल-कायदा के सदस्य थे.' 

Advertisment

इसके पहले मंगलवार को ही आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत स्थित पुलिस मुख्यालय पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने इस हमले में 11 पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. आतंकियों ने पहले दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को बंदी बनाया और मुख्यालय में आग भी लगा दी. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक बाइक पर सवार करीब 400 तालिबानी आतंकियों ने शोर्तेपा जिला के पुलिस मुख्यालय पर सोमवार की शाम हमला किया. 

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता मुनीर फरहाद ने कहा, 'आतंकियों व पुलिस की मुठभेड़ मंगलवार की सुबह तक चलती रही. मुख्यालय पर पूरी तरह कब्जा करने के बाद उन्होंने वहां आग लगा दी. बाद में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज की मदद से मुख्यालय को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाया गया.' तालिबान ने इस हमले का कथित वीडियो भी जारी किया है. तालिबानी प्रवक्ता के अनुसार हमले में 30 पुलिसकर्मी मारे गए थे. उधर, ताखर प्रांत के तीन जिलों में भी शनिवार से ही आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ जारी है, बता दें कि अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में अमन के लिए हो रही वार्ता खत्म किए जाने के बाद से तालिबान ने देश में हमले तेज कर दिए हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Afghanistan Special Forces Al - Qayda Terror Organization Taliban Terror Organisation Afghani force killed terrorists
Advertisment