पुलवामा हमले के बाद पूरी विश्व में लगातार पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान ने आतंकवादी संठगनों को सुरक्षित पनाह दिया है. इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी आपत्ति जता दी है. भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी अब पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. भारत लगातार पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर घेर रहा है, ताकि पाक अपने देश में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए.
एएनआई के अनुसार, भारत के बाद अफगानिस्तान भी पाकिस्तान के पीएम के गैर जिम्मेदाराना बयान से खफा है. इसपर अफगानिस्तान ने मंगलवार को पाक के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. अफगान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप राजदूत को तलब कर लिया है. साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गैर-जिम्मेदाराना बयान के मामले में इस्लामाबाद से अफगानिस्तान के राजदूत को भी वापस बुला लिया है.
Source : News Nation Bureau