पाकिस्तान के कराची में अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास में हुए हमले में अफगान के राजनयिक मोहम्मद जकी की गोली लगने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि राजनियक की सुरक्षा में तैनात अफगानी सुरक्षाकर्मी ने ही उनकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर आया बर्फीला तूफान, हिमस्खलन से 100 से ज्यादा लोगों की मौत
अफगानी दूतावास के प्रवक्ता हैरिस खान के मुताबिक आपसी विवाद की वजह से सुरक्षाकर्मी ने उनकी हत्या कर दी। आरोपी गार्ड की पहचान हो गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूतावास में जैसे ही गोलीबारी की आवाज आई पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां भी वहां पहुंच गई। जांच के बाद पता चला की गोली अफगानी सुरक्षाकर्मी ने ही चलाई थी।
ये भी पढ़ें: ट्रंप के मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिकी कंपनियों ने केस दर्ज कराया
Source : News Nation Bureau